BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 26 अप्रैल, 2007 को 07:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जेसिका अल्बा हैं 'सबसे सेक्सी महिला'
जेसिका अल्बा
जेसिका अल्बा को दुनिया की 'सबसे सेक्सी महिला' का ख़िताब मिला है
हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका अल्बा को एक सर्वेक्षण में दुनिया की सबसे सेक्सी महिला माना गया है. एंजलीना जॉली सूची में आठवें पायदान पर हैं.

यह सर्वेक्षण ब्रिटेन की 'एफ़एचएम' पत्रिका के पाठकों के बीच कराया गया है.

'सिन सिटी' फ़िल्म की इस 25 वर्षीया अदाकारा ने मॉडल केली हैज़ल और 'डेस्परेट हाउसवाइव्स' फ़िल्म की अभिनेत्री इवा लोंगोरिया को पछाड़ते हुए ये ख़िताब हासिल किया.

सबसे सेक्सी 100 महिलाओं की सूची 'एफ़एचएम' पत्रिका के जून संस्करण में छापी जानी है.

पत्रिका के संपादक क्रिस बेल ने कहा,"वह योग्य, सफल और सुंदर हैं और इनकी सेक्स अपील देश की सीमाओं से परे हैं."

 वह योग्य, सफल और सुंदर हैं और इनकी सेक्स अपील देश की सीमाओं से परे है.
क्रिस बेल, संपादक, एफ़एचएम

पिछले साल सबसे सेक्सी महिला का ख़िताब जीतने वाली 'पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियन' फ़िल्म की अभिनेत्री केरा नाइटले फिसलकर 12वें पायदान पर पहुंच गई हैं.

लेकिन सबसे बड़ा झटका ब्रिटिश अभिनेत्री सिएना मिलर को लगा है. 'फ़ैक्टरी गर्ल' फ़िल्म से आलोचकों का दिल जीतने वाली मिलर 12वें पायदान से खिसककर 45वें स्थान पर पहुँच गईं हैं.

बहुत सी अमरीकी अभिनेत्रियाँ सूची में टॉप पर हैं. एंजलीना जॉली और 'हीरोज़' फ़िल्म की अभिनेत्री हैडेन पैनेटायर ने पहली दस सबसे सेक्सी अभिनेत्रियों में जगह बनाई है.

केली हैज़ल को छोड़कर सिर्फ़ गायिका चेरिल ट्वीडी ही ऐसी ब्रिटिश महिला हैं जो पहले दस लोगों में जगह बना पाईं हैं.

स्कारलेट जोहान्सन पांचवें पायदान पर हैं. पिछले साल 'एफ़एचएम' पत्रिका के अमरीकी संस्करण की तरफ से कराए गए सर्वेक्षण में वो पहले नंबर पर थीं.

राजकुमार विलियम्स की पूर्व महिला मित्र केट मिडिल्टन को भी सूची में जगह मिली है. वो 25वें पायदान पर हैं. पिछले साल केट 94वें नंबर पर थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सेक्स को समझने की एक और कोशिश
27 सितंबर, 2004 | पत्रिका
छोड़कर शरम, देह पर मचली कलम
23 दिसंबर, 2004 | पत्रिका
'ब्लैक' सूची में सबसे ऊपर है
06 जनवरी, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>