|
शिल्पा का चुंबन: गियर ने माफ़ी मांगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिचर्ड गियर ने शिल्पा शेट्टी का चुंबन लेने के मामले में माफ़ी मांगी है. उन्होंने कहा कि अगर इससे किसी का अपमान हुआ है तो वे खेद व्यक्त करते हैं. पिछले दिनों दिल्ली में एड्स जागरुकता कार्यक्रम के दौरान रिचर्ड गियर ने शिल्पा शेट्टी को चूम लिया था. इसके बाद कई जगह इसके विरोध में प्रदर्शन हुए और गुरुवार को तो राजस्थान की राजधानी जयपुर की एक अदालत ने दोनों के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट भी जारी कर दिया. 57 वर्षीय गियर ने कहा कि अगर शिल्पा शेट्टी को इससे कोई समस्या हुई है, तो इस पर खेद व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले पर 'मीडिया सर्कस' का ख़ात्मा होना चाहिए और एड्स जागरुकता के मूल संदेश से भटकाव नहीं होना चाहिए. इस बीच कुछ वकीलों ने रिचर्ड गियर की गिरफ़्तारी के लिए जारी वारंट की आलोचना की है. पूर्व अटार्नी जनरल सोली सोराबजी ने कहा है कि भारतीय जजों को नैतिकता का रक्षक बनने वाला काम नहीं करना चाहिए. एक स्थानीय वकील की शिकायत पर जयपुर की अदालत ने इस घटना को अश्लील हरकत मानते हुए वारंट जारी किए थे. अदालत ने शिल्पा शेट्टी से कहा है कि वे पाँच मई को अदालत में पेश हों. खेद गियर ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा, "मेरे लिए सबसे अहम बात ये है कि एचआईवी/एड्स के प्रति मेरी भावना को स्पष्ट किया जाए." गियर ने कहा कि उनके लिए यह भी अहम है कि भारत के उनके मित्र ये समझें कि उनकी भावना उनका अपमान करने की नहीं थी. उन्होंने कहा, "अगर ऐसा हुआ है तो मेरे लिए क्षमा मांगने की पेशकश करना आसान है." हालाँकि पहले गियर ने इस मामले पर कड़ा रुख़ अपनाया था और उम्मीद जताई थी कि उन पर लगाया गया कोई भी आरोप ख़ारिज कर दिया जाएगा. जॉन स्टीवर्ट के कार्यक्रम द डेली शो में उन्होंने कहा था, "भारत में दक्षिणपंथी और रुढ़िवादी राजनीतिक दलों का एक छोटा गुट है जो अपने को नैतिकता का संरक्षक मानते हैं. वे ऐसा अक्सर करते रहते हैं." गियर ने शिल्पा शेट्टी के लिए सहानुभूति भी प्रदर्शित की और कहा कि इस घटना के लिए उन्हें ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. |
इससे जुड़ी ख़बरें गियर के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वारंट26 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस मुँह खोलने की आदत ज़रूरी20 अप्रैल, 2007 | पत्रिका शिल्पा-गियर चुंबन विवाद अदालत पहुँचा17 अप्रैल, 2007 | पत्रिका यह कोई अश्लीलता नहीं है: शिल्पा 17 अप्रैल, 2007 | पत्रिका शिल्पा को चूमने पर छिड़ा विवाद16 अप्रैल, 2007 | पत्रिका आँगन के पारः नारी शक्ति के कई अलग-अलग पहलू 03 नवंबर, 2006 | पत्रिका किशोरों में बढ़ती सेक्स की ललक15 मई, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||