BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 27 अप्रैल, 2007 को 16:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शिल्पा का चुंबन: गियर ने माफ़ी मांगी
रिचर्ड गियर-शिल्पा शेट्टी
एड्स जागरुकता के एक कार्यक्रम में रिचर्ड गियर ने मंच पर शिल्पा का चुंबन लिया था
रिचर्ड गियर ने शिल्पा शेट्टी का चुंबन लेने के मामले में माफ़ी मांगी है. उन्होंने कहा कि अगर इससे किसी का अपमान हुआ है तो वे खेद व्यक्त करते हैं.

पिछले दिनों दिल्ली में एड्स जागरुकता कार्यक्रम के दौरान रिचर्ड गियर ने शिल्पा शेट्टी को चूम लिया था.

इसके बाद कई जगह इसके विरोध में प्रदर्शन हुए और गुरुवार को तो राजस्थान की राजधानी जयपुर की एक अदालत ने दोनों के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट भी जारी कर दिया.

57 वर्षीय गियर ने कहा कि अगर शिल्पा शेट्टी को इससे कोई समस्या हुई है, तो इस पर खेद व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले पर 'मीडिया सर्कस' का ख़ात्मा होना चाहिए और एड्स जागरुकता के मूल संदेश से भटकाव नहीं होना चाहिए.

इस बीच कुछ वकीलों ने रिचर्ड गियर की गिरफ़्तारी के लिए जारी वारंट की आलोचना की है. पूर्व अटार्नी जनरल सोली सोराबजी ने कहा है कि भारतीय जजों को नैतिकता का रक्षक बनने वाला काम नहीं करना चाहिए.

एक स्थानीय वकील की शिकायत पर जयपुर की अदालत ने इस घटना को अश्लील हरकत मानते हुए वारंट जारी किए थे. अदालत ने शिल्पा शेट्टी से कहा है कि वे पाँच मई को अदालत में पेश हों.

खेद

गियर ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा, "मेरे लिए सबसे अहम बात ये है कि एचआईवी/एड्स के प्रति मेरी भावना को स्पष्ट किया जाए."

गियर ने कहा कि उनके लिए यह भी अहम है कि भारत के उनके मित्र ये समझें कि उनकी भावना उनका अपमान करने की नहीं थी. उन्होंने कहा, "अगर ऐसा हुआ है तो मेरे लिए क्षमा मांगने की पेशकश करना आसान है."

हालाँकि पहले गियर ने इस मामले पर कड़ा रुख़ अपनाया था और उम्मीद जताई थी कि उन पर लगाया गया कोई भी आरोप ख़ारिज कर दिया जाएगा.

जॉन स्टीवर्ट के कार्यक्रम द डेली शो में उन्होंने कहा था, "भारत में दक्षिणपंथी और रुढ़िवादी राजनीतिक दलों का एक छोटा गुट है जो अपने को नैतिकता का संरक्षक मानते हैं. वे ऐसा अक्सर करते रहते हैं."

गियर ने शिल्पा शेट्टी के लिए सहानुभूति भी प्रदर्शित की और कहा कि इस घटना के लिए उन्हें ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.

शिल्पा शेट्टीचुंबन विवाद अदालत में
रिचर्ड गियर-शिल्पा शेट्टी का चुंबन विवाद अब अदालत जा पहुँचा है.
शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गियर क्या ये अश्लीलता है?
रिचर्ड गियर के शिल्पा के चुंबन से उठे विवाद पर आपकी क्या राय है?
इससे जुड़ी ख़बरें
गियर के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वारंट
26 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
मुँह खोलने की आदत ज़रूरी
20 अप्रैल, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>