BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 22 अप्रैल, 2007 को 15:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमिताभ बच्चन ने पत्रकारों से माफ़ी माँगी
घायल फोटोग्राफ़र को अस्पताल ले जाना पड़ा
अपने बेटे अभिषेक बच्चन की शादी की कवरेज में लगे फोटोग्राफ़रों की पिटाई के मामले में अमिताभ बच्चन ने मीडिया बिरादरी से माफ़ी माँगी है.

शनिवार की शाम सुरक्षा गार्डों ने तीन फोटोग्राफ़रों की बुरी तरह पिटाई की थी जिसके बाद एक फोटोग्राफ़र को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, यह घटना अमिताभ बच्चन के घर 'प्रतीक्षा' के बाहर हुई थी.

इन फोटोग्राफ़रों पर सुरक्षा गार्डों ने उस वक़्त हमला बोल दिया जब वे नवविवाहित जोड़ी की तस्वीरें खींचने की कोशिश कर रहे थे.

अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले से बाहर निकलकर पत्रकारों से माफ़ी माँगी, उन्होंने कहा, "मैंने पढ़ा कि सुरक्षा गार्डों से झगड़ा होने की वजह से मीडिया के लोग नाराज़ हैं, जो हुआ उसका मुझे बहुत अफ़सोस है. मैं सभी पत्रकारों से माफ़ी माँगता हूँ."

 मैंने पढ़ा कि सुरक्षा गार्डों से झगड़ा होने की वजह से मीडिया के लोग नाराज़ हैं, जो हुआ उसका मुझे बहुत अफ़सोस है. मैं सभी पत्रकारों से माफ़ी माँगता हूँ
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने बताया कि जिन गार्डों ने फोटोग्राफ़रों की पिटाई की वे समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह के सुरक्षाकर्मी थे.

अमिताभ बच्चन ने कहा कि यह घटना शायद इसलिए हुई क्योंकि नवदंपत्ति को बंगले में जल्दबाज़ी में घुसना था और सुरक्षाकर्मी लोगों को हटाने की कोशिश कर रहे थे.

अमर सिंह को एनएसजी (नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड्स) की सुरक्षा मिली हुई है जिसके सुरक्षाकर्मी अक्सर ज़रूरत से ज़्यादा सख़्ती के लिए चर्चा में आते रहते हैं.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी में किसी पत्रकार को प्रवेश नहीं करने दिया गया था और इस विवाह समारोह को पूरी तरह निजी आयोजन रखा गया था.

इस शादी में मीडिया की बहुत अधिक दिलचस्पी रही लेकिन पत्रकारों को किसी तरह की रियायत नहीं दी गई.

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2007 की शाम बच्चन परिवार के निवास 'प्रतीक्षा' में चुनिंदा अतिथियों की उपस्थिति में अभिषेक और ऐश्वर्या शादी के बंधन में बंधे थे.

शादी के बाद नवविवाहित जोड़ी ने रविवार को तिरूपति मंदिर जाकर बालाजी का आशीर्वाद लिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
'अब ऐश्वर्या बच्चन बोलिए'
21 अप्रैल, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>