|
सोनिया गांधी को बच्चन परिवार का न्यौता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बच्चन परिवार के बीच की कड़वाहट जगज़ाहिर है. लेकिन आमतौर पर शादी-ब्याह जैसे आयोजनों में यह कटुता आड़े नहीं आती. कुछ भारतीय समाचार चैनलों के अनुसार पिछले दिनों अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ बच्चन अपने भतीजे अभिषेक की शादी का कार्ड लेकर 10 जनपथ सोनिया गांधी को सपिवार शादी में आमंत्रित करने पहुंचे. वहाँ पर उनकी मुलाकात सोनिया से तो नहीं हो पाई लेकिन प्रियंका गांधी को अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी का कार्ड देकर अजिताभ ने पूरे गांधी परिवार को आने के लिए अपनी तरफ़ से मनाने की पूरी कोशिश की. अमिताभ की माँ तेजी बच्चन अभी अस्पताल में भर्ती हैं और ऐसा माना जा रहा है कि उनकी हार्दिक इच्छा है कि सोनिया उनके पोते को शादी में आकर अपना आर्शीवाद दें. ग़ौरतलब है कि गांधी-नेहरु परिवार की गाढ़ी दोस्ती के पीछे सबसे बड़ा हाथ तेजी बच्चन का ही रहा है. पुराने रिश्ते सोनिया गांधी की शादी की कई रस्में भी बच्चन परिवार में ही पूरी की गईं थीं. तेजी बच्चन ही वो महिला हैं जिन्होंने इंदिरा गांधी के कहने पर सोनिया को भारतीय तौर तरीके से वाकिफ़ कराया. वो सोनिया को अपनी सगी बहू की तरह आज भी मानती हैं और उनकी इच्छा है कि अभिषेक की शादी में सोनिया सपरिवार मुंबई आएँ. इससे पहले तेजी बच्चन की खराब हालत को देखते हुए बच्चन परिवार शादी के इस पूरे आयोजन को बहुत छोटे पैमाने पर करना चाहता है. इस शादी में फिल्मी दुनिया के कुछ गिनी-चुनी हस्तियों को ही न्यौता दिया गया है. इसमें अजय देवगन,काजोल,सुनील शेट्टी,ईशा दयोल,यश चोपड़ा,करन जौहर, राम गोपाल वर्मा, मणिरत्नम, संजय दत्त,गोल्डी बहल, अपूर्व लखिया, रमेश सिप्पी, रोहन सिप्पी आदि शामिल हैं. यहाँ पर ये भी बता दें कि ये दूसरा मौका होगा जब बच्चन परिवार ने सोनिया गांधी परिवार की तरफ एक बार फिर से दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. इससे पहले 16 फरवरी 1997 को श्वेता बच्चन की शादी में अमिताभ ने सोनिया को आमंत्रित किया था लेकिन वो नहीं आईं. जबकि ठीक दो दिन बाद 18 फरवरी को सोनिया की बेटी प्रियंका की शादी में अमिताभ अपने पूरे परिवार के साथ न केवल पहुँचे बल्कि बारातियों की अगवानी भी की. |
इससे जुड़ी ख़बरें दो परिवारों की दोस्ती और दुश्मनी20 अक्तूबर, 2004 | पत्रिका 'लोगों का प्यार ऊर्जा देता है'31 मार्च, 2007 | पत्रिका शादी की तैयारियाँ ज़ोरों पर30 मार्च, 2007 | पत्रिका गुरिंदर के ऐश और अभिषेक15 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका 'शहंशाह' और 'बादशाह' के बीच वाकयुद्ध05 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका विंध्याचल में बच्चन परिवार ने की पूजा 27 जनवरी, 2007 | पत्रिका अभिषेक-ऐश्वर्या ने एकसाथ पूजा की27 नवंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||