|
'शहंशाह' और 'बादशाह' के बीच वाकयुद्ध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड के 'शहंशाह' कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और उसी बॉलीवुड के 'बादशाह' कहलाने वाले शाहरुख़ ख़ान के बीच इन दिनों वाकयुद्ध चल रहा है. और बयानबाज़ी में चल रहे इस युद्ध का विषय है, बॉलीवुड में बड़ा कौन है. टेलीविज़न चैनल 'स्टार प्लस' के कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' में जब अमिताभ बच्चन की जगह शाहरुख़ ख़ान आए तो दोनों के बीच एक स्वाभाविक तुलना हो रही थी. लेकिन अब तुलना के मीडिया के इस खेल में दोनों बॉलीवुड के दोनों सितारे ख़ुद ही कूद पड़े हैं. बयान-दर-बयान शाहरुख़ ख़ान ने अपने एक बयान में घोषणा कर दी कि अब अमिताभ बच्चन का समय ख़त्म हुआ. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शाहरुख़ ख़ान ने कहा, "मैं सेक्सी, स्मार्ट और जवान हूँ. वो उनकी सदी थी और ये मेरी सदी है." और इसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा, "देखें कि 35 साल बाद उनका क्या होता है."
इसके बाद अपनी चिरपरिचित विनम्रता से उन्होंने कहा, "वो जो कुछ कह रहे हैं वो सच है. मैं बूढ़ा हूँ और वो जवान हैं. मैं इस बात से सहमत हूँ कि वे स्मार्ट और सेक्सी हैं." लेकिन इसके आगे अमिताभ बच्चन यह कहना नहीं भूले, "लेकिन मैं सेक्सी सैम हूँ." सेक्सी सैम उस पात्र का नाम था जिसकी भूमिका अमिताभ बच्चन ने 'कभी अलविदा न कहना' में निभाई थी. तीन दशक से बॉलीवुड में रहकर 150 से भी अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके अमिताभ बच्चन ने माना कि शाररुख़ ख़ान इस समय बॉलीवुड के बादशाह हैं. दूसरी ओर 60 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम कर चुके शाहरुख़ ख़ान ने पिछले एक दशक में एक के बाद एक कई हिट फ़िल्में दी हैं. इस बयानबाज़ी की शुरुआत तब हुई जब अमिताभ बच्चन ने एक टेलीविज़न चैनल से कहा, "दूसरे मेरी नकल करते रहें मैं और भी अच्छी चीज़ें करना चाहता हूँ." इसे शाहरुख़ ख़ान पर टिप्पणी के रुप में देखा गया, जो इस समय 'कौन बनेगा करोड़पति' प्रस्तुत कर रहे हैं और इससे पहले उन्होंने 'डॉन' फ़िल्म के रीमेक में वही भूमिका निभाई थी जो पहले अमिताभ निभा चुके हैं. पीढ़ी का अंतराल बॉलीवुड को जानने वाले लोग मानते हैं कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ ख़ान के बीच यह बयानबाज़ी उस शीतयुद्ध की ख़बर की तरह है जिसे सब जानते थे लेकिन मानते नहीं थे.
लेकिन सबको आश्चर्य इस बात पर है कि बॉलीवुड के शीर्ष पर होने की लड़ाई ऐसे दो अभिनेताओं के बीच है जिनके बीच एक पीढ़ी का अंतर है. यह सहज होता यदि इसके लिए शाहरुख़ ख़ान और अभिषेक बच्चन के बीच कोई तुलना होती लेकिन दो पीढ़ी के लोगों के बीच यह तुलना शायद बॉलीवुड में पहली बार हो रही है. वैसे दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन की तुलना की कोशिशें भी हुईं थीं लेकिन वो सिर्फ़ अभिनय क्षमता की तुलना थी, बॉलीवुड में जगह की लड़ाई नहीं थी. ख़ुद अमिताभ बच्चन का सिक्का जब जमने लगा तो उनके सामाने राजेश खन्ना थे जो उसय के सुपर स्टार थे. इससे पहले जब बॉलीवुड में स्टार सिस्टम नहीं था, दिलीप कुमार और राजकुमार के बीच स्वाभाविक तुलना होती थी. अब जब शाहरुख़ ख़ान और अमिताभ बच्चन के बीच तनाव सतह पर है तो यह चर्चा हो रही है कि इसका ताल्लुक कहीं दोनों के राजनीतिक झुकावों से तो नहीं है. एक ओर अमिताभ बच्चन ज़ाहिर तौर पर अमर सिंह के दोस्त हैं और उनकी पत्नी जया बच्चन समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. तो दूसरी ओर शाहरुख़ ख़ान के बारे में यह जानकारी अब सार्वजनिक है कि वे इन दिनों गाँधी परिवार के ख़ास दोस्तों में से एक हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बिग बी को फ़्रांसीसी नागरिक सम्मान27 जनवरी, 2007 | पत्रिका नज़रें शाहरुख़ के नए अवतार पर25 जनवरी, 2007 | पत्रिका कौन है किंग ख़ान: शाहरुख़ या सलमान09 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका 'शाहरुख़ हैं आज के नंबर वन अभिनेता'27 सितंबर, 2006 | पत्रिका रिश्तों की कहानी 'कभी अलविदा...'13 जून, 2006 | पत्रिका शाहरुख़ की सिगरेट छोड़ने की कोशिश15 नवंबर, 2005 | पत्रिका 'शाहरूख़ ख़ान का एक सपना...'05 जून, 2005 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||