BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 27 जनवरी, 2007 को 11:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विंध्याचल में बच्चन परिवार ने की पूजा

अभिषेक-ऐश्वर्या
ऐश्वर्या ने इससे पहले बच्चन परिवार के साथ विश्वनाथ मंदिर और संकट मोचन मंदिर में भी पूजा-अर्चना की थी
बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की सगाई के बाद पहली बार शनिवार को पूरा बच्चन परिवार उत्तर प्रदेश के विंध्याचल मंदिर पहुँचा.

मौका था बच्चन परिवार के क़रीबी मित्र और समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह के जन्मदिन का.

अमर सिंह के 51 साल के होने की खुशी में बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने पूरे परिवार के साथ हैं उन्हें बधाई दी.

शनिवार सुबह क़रीब बारह बजे बच्चन परिवार हेलीकॉप्टर से मिर्ज़ापुर पहुँचा. उसके बाद विंध्यवासिनी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की.

विंध्यवासिनी धाम के प्रधान पुजारी राजन पाठक ने बीबीसी को बताया, "आज अमर सिंह के 51 वें जन्मदिन पर बच्चन परिवार के साथ ऐश्वर्या राय, मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के लोगों ने माँ के दर्शन के बाद पूजा-अर्चना की."

उन्होंने बताया,"इस मौके पर अभिषेक और ऐश्वर्या ने माँ के चरणों में सिंदूर चढ़ाकर उनसे आशीर्वाद लिया. इसके अलावा यहाँ 51 जोड़ियों की शादी भी कराई गई. कन्यादान अमिताभ बच्चन और मुलायम सिंह यादव ने किया."

 बच्चन परिवार के साथ ऐश्वर्या राय ने माँ की पूजा-अर्चना की.इस मौके पर अभिषेक और ऐश्वर्या ने माँ के चरणों में सिंदूर चढ़ाकर उनसे आशीर्वाद लिया.
राजन पाठक, प्रधान पुजारी

इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. ये पूरा आयोजन अमर सिंह फैन्स एसोसिएशन ने किया था.

अमर सिंह के साथ उनकी पत्नी पंकजा कुमारी सिंह, दोनों बेटियाँ दिशा और दृष्टि भी मौजूद थीं.

ग़ौरतलब है कि 14 जनवरी को बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी अभिषेक और ऐश्वर्या राय की सगाई के बाद अब सबकी निगाहें इनकी शादी पर लगी हैं.

हालांकि इस बारे में अमिताभ बच्चन का कहना है कि शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन जल्द ही तय होगा.

इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने देर रात मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में खुले पैर जाकर दर्शन किए थे.

जबकि पिछले वर्ष नवंबर में अभिषेक और ऐश्वर्या राय ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और संकट मोचन मंदिर में बच्चन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पूजा अर्चना की थी.

इन लोगों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह होनेवाली मंगला आरती और रुद्र अभिषेक में भी हिस्सा लिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
पा, बहू और बेबी यानी...
06 जनवरी, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>