|
ऐश्वर्या शादी के बाद बनेंगी मर्दानी! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व विश्व सुंदरी बच्चन परिवार का हिस्सा बन चुकी ऐश्वर्या राय शादी के बाद रानी लक्ष्मीबाई का रूप धारण करने जा रही हैं. जी, चौंकिए मत, ऐश्वर्या घर में नहीं बल्कि रुपहले पर्दे पर रानी लक्ष्मीबाई का रूप धारण करेंगी और इसके लिए उन्हें ख़ास ट्रेनिंग भी दी जाएगी क्योंकि फ़िल्म में कई ऐक्शन सीन होंगे. फ़िल्म के निर्देशक होंगे केतन मेहता, वही केतन मेहता जिन्होंने आमिर ख़ान को लेकर द राइजिंग बनाई थी. हालाँकि वह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं चल पाई थी लेकिन केतन मेहता हार नहीं माने हैं. उन्होंने एक बार फिर अपनी फ़िल्म का विषय स्वतंत्रता संग्राम चुना है. स्क्रिप्ट रानी लक्ष्मीबाई 1857 में हुए ग़दर की अहम पात्र थीं. भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम के रूप में जाने जाने वाले उस ग़दर की 150वीं वर्षगाँठ भी मनाई जा रही है. मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में निर्देशक केतन मेहता ने कहा कि स्क्रिप्ट का काम बस पूरा ही होने वाला है. उन्होंने यह भी बताया कि फ़िल्म में ब्रितानी कलाकारों को भी लिया जाएगा. केतन मेहता यह भी चाहते हैं कि फ़िल्म की शूटिंग में ब्रितानी तक्नीशियनों की भी सेवाएँ ली जाए. ग़ौरतलब है कि हाल ही में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी हुई है और दोनों अभी हनीमून पर हैं. ऐश्वर्या की फ़िल्म अकबर-जोधा की शूटिंग भी अभी पूरी नहीं हुई है. अकबर-जोधा में उनके साथ काम कर रहे हैं ऋतिक रोशन. सुष्मिता सेन ने 2006 में घोषणा की थी कि वे लक्ष्मीबाई पर एक फ़िल्म बनाने की योजना बना रही हैं लेकिन उसके बाद उन्होंने इसके बारे में और कोई जानकारी नहीं दी. | इससे जुड़ी ख़बरें डिज़ाइनर मेहंदी का रंग...27 अप्रैल, 2007 | पत्रिका ऐश-अभिषेक पहुँचे बालाजी के द्वार22 अप्रैल, 2007 | पत्रिका अमिताभ बच्चन ने पत्रकारों से माफ़ी माँगी22 अप्रैल, 2007 | पत्रिका 'अब ऐश्वर्या बच्चन बोलिए'21 अप्रैल, 2007 | पत्रिका ऐश-अभिषेक की शादी के मेहमान20 अप्रैल, 2007 | पत्रिका हो गई शादी अभिषेक-ऐश्वर्या की20 अप्रैल, 2007 | पत्रिका अभिषेक के 'प्यार' में ख़ुदकुशी की कोशिश20 अप्रैल, 2007 | पत्रिका 'संगीत' पर थिरके बच्चन और उनके दोस्त18 अप्रैल, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||