BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 22 अप्रैल, 2007 को 09:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऐश-अभिषेक पहुँचे बालाजी के द्वार
अभिषेक-ऐश्वर्या
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को भारत ही नहीं विदेशों में भी खूब प्रचार मिला
विवाह के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने रविवार को तिरुपति के प्रसिद्ध वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन किए. बॉलीवुड की ये सबसे चर्चित जोड़ी दो दिन पहले ही विवाह बंधन में बंधी है.

अभिषेक-ऐश्वर्या के साथ बालाजी के दरबार में हाजिरी लगाने वालों में अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन, मां जया बच्चन, उद्योगपति अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी भी थे.

ऐश्वर्या-अभिषेक क़रीब 10 मिनट तक मंदिर में रहे. बच्चन परिवार ने मंदिर के पुजारी के सहयोग से पूजा-अर्चना की और आरती उतारी.

ऐश्वर्या गहरे लाल रंग की साड़ी पहने थी, जबकि अभिषेक, अमिताभ और अनिल अंबानी ने गले में अंगवस्त्रम डाला था.

अभिवादन

मंदिर के बाहर बेसब्री से अपने चहेते सितारों का इंतज़ार करते प्रशंसकों को भी बच्चन परिवार ने निराश नहीं किया.

अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या ने हाथ जोड़कर प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया. नए-नवेले जोड़े ने द्वारपलास मंडपम के नज़दीक रखी 'हुंडी' में कुछ नगदी डालकर दान किया.

अभिषेक-ऐश्वर्या ने मंदिर की पवित्र स्वर्ण बेदी की भी पूजा की और परंपरागत हरा वस्त्र चढ़ाया.

मंदिर के पुजारियों ने बच्चन परिवार और अन्य श्रद्धालुओं को रेशमी वस्त्र, पवित्र जल और प्रसाद के रूप में 'लड्डू' बाँटे.

बच्चन परिवार की यात्रा के मद्देनजर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे.

अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी से पहले भी अमिताभ बच्चन, अनिल अंबानी और समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह के साथ पिछले रविवार को यहाँ आए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'अब ऐश्वर्या बच्चन बोलिए'
21 अप्रैल, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>