BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 28 अप्रैल, 2007 को 18:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शादी के लड्डू.....कड़वे तो नहीं

सलमान ख़ान और ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय के साथ सलमान की हम दिल दे चुके सनम काफ़ी चली थी
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की शादी की चर्चा तो देश-विदेश में रही. चर्चा इसकी भी रही कि शादी में किसको-किसको न्यौता मिला और किसको नहीं.

ख़ैर शादी के बाद पिता अमिताभ बच्चन ने फ़िल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों को मिठाई के डिब्बे भेजे और साथ में एक चिट्ठी भी.

चिट्ठी में अभिताभ बच्चन ने लिखा है कि उन्हें शादी में न्यौता इसलिए नहीं दे सके क्योंकि शादी पारिवारिक उत्सव थी. उन्होंने अपनी माँ की तबीयत की वजह से ज़्यादा लोगों को नहीं बुलाया था.

लेकिन अमिताभ उन लोगों के बारे में क्या कहेंगे जो उनके परिवार के नहीं थे और शादी में शामिल भी थे.

कहा जा रहा है कि दो बड़े स्टार्स ने अमिताभ बच्चन की मिठाई लौटाने की बात की है. ज़ाहिर है, उन्हें छोटे बच्चन की शादी से ख़ुद को बेदख़ल किया जाना अच्छा नहीं लगा होगा.

***********************************************************

ऋतिक को लेकर अफ़वाह क्यों

लोग चाहे कुछ भी कहें, ये बात सच है कि ऋतिक रोशन ने ऐडलैब्स के लिए तीन फ़िल्में करने का अनुबंध साइन किया है. पता नहीं, ऐडलैब्स के सूत्रों के अनुसार ये ख़बर क्यों फैलाई जा रही है कि ये अनुबंध या तो साइन ही नहीं हुआ था या साइन होने के बाद रद्द हो गया.

ऐडलैब्स के साथ क़रार टूटन की अफ़वाह

अगर ऐसा होता तो ऋतिक रोशन इस साल फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े आयकर दाता नहीं होते. सुना है वर्ष 2006-07 के लिए भारत के इस सुपर हीरो ने 15.10 करोड़ रुपए टैक्स भरे हैं.

अगर उन्हें तीन फ़िल्मों के लिए ऐडलैब्स से 30 करोड़ नहीं मिलते, तो इतना टैक्स भरने की नौबत नहीं आती. वैसे भी मीडिया में अनुबंध रद्द होने की कहानियों को नकराते हुए ऋतिक के पापा राकेश रोशन ने कहा था, "ये झूठी कहानियाँ हैं. ऋतिक और ऐडलैब्स का अनुबंध क़ायम है."

अब तो ऐडलैब्स वाले भी राकेश रोशन की बात पर सच्चाई की मुहर लगा देंगे.

***********************************************************

सैफ़ की निराशा

यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा की ता रा रम पम की कमज़ोर शुरुआत से चोपड़ा कैंप में निराशा जो छाई वो तो छाई, लेकिन हीरो सैफ़ अली ख़ान भी इतनी ख़राब ओपनिंग से दंग थे.

कमज़ोर ओपनिंग से निराश सैफ़

दुबई में रमेश तोरानी की रेस के लिए सैफ़ शूटिंग कर रहे हैं और दुबई में उन्होंने इस फ़िल्म का एक स्पेशल ट्रायल शो रखा था. गुरुवार को फ़िल्म देखने के बाद सैफ़ ने बिल्कुल नहीं सोचा था कि पहले दिन के कलेक्शन इतने कमज़ोर होंगे.

लेकिन सैफ़ को बात समझ में आ चुकी है कि फ़िल्म का टाइटिल तो है म्यूज़िकल लेकिन फ़िल्म के गाने इतने म्यूज़िकल नहीं हैं कि वो हिट हो जाते.

फिर फ़िल्म के ट्रेलर से पब्लिक को ये पता चल गया कि फ़िल्म की कहानी एक शादी-शुदा जो़ड़े की है जिसे एक-दो बच्चे भी हैं. टाइटिल अगर ता रा रम पम हो और फ़िल्म में सैफ़ और रानी मुखर्जी हों तो जनता जनार्दन को चाहिए रोमांस, मज़ा, मस्ती, गाने और डांस.

शायद इसलिए लोग पहले दिन सिनेमाघर से दूर रहे.

***********************************************************

दोस्ती और छुट्टी

शाहरुख़ और करण जौहर की अच्छी दोस्ती है

अगले महीने शाहरुख़ ख़ान का परिवार गर्मी की छुट्टियाँ मनाने के लिए लंदन जाएगा. परिवार के सदस्य 26 मई को लंदन की फ़्लाइट पकड़ेंगे लेकिन शाहरुख़ कुछ दिन बाद रवाना होंगे.

गौरी और बच्चों की 26 मई की टिकट इसलिए करवाई गई है क्योंकि 25 मई को करण जौहर की सालगिरह है. करण और शाहरुख़ तो अच्छे दोस्त है ही, करण और गौरी के बीच भी अच्छी दोस्ती है.

तो ऐसा तो हो नहीं सकता कि करण की सालगिरह की पार्टी में गौरी शामिल न हों. वाह क्या दोस्ती है.

***********************************************************

हुस्न की मल्लिका के तेवर

मल्लिका शेरावत ने हिमेश रेशमिया की बतौर नायक पहली फ़िल्म, आप का सुरूर के लिए अपनी शूटिंग ख़त्म कर दी है. अब सिर्फ़ दो गाने उन पर फ़िल्माए जाने बाक़ी हैं जो शायद भारत में ही शूट होंगे.

मल्लिका ने अपने तेवर दिखाने शुरू किए

10 दिनों के लिए मल्लिका बैंकॉक में इस फ़िल्म की शूटिंग कर रही थी. फ़िल्म में दो-तीन नटखट डॉयलॉग बोलने थे लेकिन मल्लिका ने इसे बोलने से साफ़ मना कर दिया.

निर्देशक प्रशांत चड्ढा को मल्लिका की बात माननी पड़ी क्योंकि वो ठहरे नए निर्देशक. लेकिन सेक्सी मल्लिका के तेवर तो देखिए. लगता है हुस्न की मल्लिका, मल्लिका शेरावत ने अपनी सेक्सी इमेज़ को पीछे छोड़ने की ठान ली है.

तो क्या वे एकता कपूर के टीवी सीरियल की तुलसी या पार्वती बनने जा रही है? अगर ऐसा है तो गुरु में मल्लिका ने कम कपड़ों में इतना सेक्सी डांस क्यों किया.

शायद मणिरत्नम के सामने मल्लिका ने अपना मुँह खोलना उचित नहीं समझा होगा. अलग लोग... अलग नियम.

सलमान ख़ानसल्लू के बाल की खाल
सलमान ख़ान दुबई क्या गए. बाल की खाल निकालने वाले कहानी गढ़ने लगे.
अभिषेकअभिषेक-ऐश्वर्या की शादी
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध गए हैं.
उपेन पटेलबाप बड़ा या भैया
उपेन पटेल निर्देशक सुनील दर्शन को पिता तुल्य कह रहे हैं लेकिन इसमें ख़तरा भी है.
अनिल कपूरऐसी उलझन....
इन दिनों अनिल कपूर उलझन में हैं और उलझन भी ऐसी की सुलझ नहीं रही.
नाना पाटेकरनाना का भी भाव बढ़ा
नाना पाटेकर अब एक फ़िल्म के लिए डेढ़ से दो करोड़ रुपए मांगने लगे हैं.
अभिषेकअभिषेक का बेंटले प्रेम
अभिषेक इनदिनों तोहफ़े में मिली बेंटले कार चलाते नहीं थकते.. साथ में होती हैं ऐश.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>