|
ह्यू ग्रांट की फोटोग्राफ़र से 'मारपीट' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी अभिनेता ह्यू ग्रांट को लंदन में एक फोटोग्राफर पर कथित रूप से हमला करने के मामले में गिरफ़्तार किया गया लेकिन बाद में उन्हें ज़मानत पर छोड़ दिया गया. मेट्रोपोलिटन पुलिस के मुताबिक़ इस मामले की जाँच अभी चल रही है. फोटोग्राफ़र इयन व्हिटेकर ने समाचार पत्र डेली स्टार को बताया है कि ह्यू ग्रांट ने पहले तो उनकी पिटाई की और फिर उन पर खाने का डब्बा भी फेंका. ह्यू ग्रांट के वकीलों ने भी इसकी पुष्टि की है कि इस मामले की जाँच चल रही है. माना जा रहा है कि ये घटना ह्यू ग्रांट के पश्चिमी लंदन स्थित घर के निकट हुई. विवरण के अनुसार बुधवार को ह्यू ग्रांट ख़ुद नॉटिंग हिल पुलिस स्टेशन गए. जहाँ उन्हें गिरफ़्तार कर एक घंटे तक पूछताछ की गई. बाद में उन्हें ज़मानत पर छोड़ दिया गया लेकिन एक महीने के अंदर उनसे एक बार फिर पूछताछ की जाएगी. ह्यू ग्रांट अपनी कॉमेडी फ़िल्मों के कारण चर्चित रहे हैं. एलिज़ाबेथ हर्ली के साथ 13 साल तक चले अपने संबंधों के कारण भी ह्यू ग्रांट मशहूर रहे हैं. इमरान ख़ान की पूर्व पत्नी जेमाइमा ख़ान के साथ भी उनके संबंध सुर्ख़ियों में रहे हैं लेकिन हाल ही में दोनों के रिश्ते टूट गए. | इससे जुड़ी ख़बरें ह्यू ग्रांट और जेमाइमा ख़ान अलग हुए20 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका लिज़-अरूण की शादी क़ानूनी पचड़े में10 अप्रैल, 2007 | पत्रिका स्पाइडरमैन- थ्री की दस्तक06 अप्रैल, 2007 | पत्रिका हॉलीवुड फ़िल्म का ईरान ने किया विरोध18 मार्च, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||