|
स्पाइडरमैन- थ्री की दस्तक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पाइडरमैन सिरीज़ की पिछली दो फ़िल्मों की ज़ोरदार सफलता के बाद अब स्पाइडरमैन-थ्री भी जल्दी ही सिनेमाघरों में अपनी दस्तक देगी. अप्रैल के आख़िरी सप्ताह में यह फ़िल्म अमरीका के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी. फ़िल्म में मुख्य भूमिका में इस बार भी नज़र आएँगे टोबी मैग्वायर और कर्स्टन डंस्ट. फ़िल्म का प्रीमियर न्यूयॉर्क में ट्राइबेका फ़िल्म समारोह में होगा. पहली बार यह फ़िल्म 30 अप्रैल को क्वीन्स स्थित यूए कॉफ़मैन एस्टोरिया सिनेमाघर में प्रदर्शित की जाएगी. समारोह 26 अप्रैल से सात मई तक चलने वाले इस समारोह की शुरुआत 11 सितंबर के चरमपंथी हमलों के बाद की गई थी. न्यूयॉर्क में होने वाला इसका प्रीमियर दुनिया भर में होने वाले इसके आठ प्रीमियरों की कड़ी में अंतिम होगा. 23 अप्रैल को इसका एक प्रीमियर लंदन में भी होना है. फ़िल्म का वर्ल्ड प्रीमियर टोक्यो में 16 अप्रैल को होगा और दुनियाभर के दर्शकों को यह फ़िल्म एक से चार मई के बीच उपलब्ध हो पाएगी. इस चहेते कॉमिक चरित्र पर बनी तीसरी फ़िल्म के सम्मान में न्यूयॉर्क में 'स्पाइडरमैन सप्ताह' मनाया जाएगा. इससे पहले इस सिरीज़ की पिछली दो फ़िल्मों ने दुनियाभर में क़रीब एक अरब 60 करोड़ डॉलर की कमाई की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें सौ साल की सौ बेहतरीन फ़िल्में14 मई, 2006 | पत्रिका अब धोती पहने दिखेगा स्पाइडरमैन24 जून, 2004 | पत्रिका 2004 में अंतरराष्ट्रीय सिनेमा22 दिसंबर, 2004 | पत्रिका स्पाइडरमैन चढ़ा सबसे ऊंची इमारत पर25 दिसंबर, 2004 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||