|
स्पाइडरमैन-3 ने तोड़े सभी रिकॉर्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आकलनों के मुताबिक स्पाइडरमैन-3 बॉक्स ऑफ़िस इतिहास में सबसे सफल फ़िल्म बन गई है. सोनी का कहना है कि उत्तरी अमरीका में फ़िल्म ने पहले सप्ताह में ही 14.80 करोड़ डॉलर का कारोबार किया. इसने पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियन के दूसरे भाग डेड मैन्स चेस्ट 13.6 करोड़ डॉलर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब तक केवल सात फ़िल्में ही पहले सप्ताह में 10 करोड़ डॉलर की कमाई करने में सफल रही हैं. हालांकि माना जा रहा है कि आगामी सप्ताह में स्पाइडरमैन पर दबाव बढ़ जाएगा क्योंकि पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियन का तीसरा भाग रिलीज़ होने जा रहा है. स्पाइडरमैन-3 ब्रिटेन और एशिया में भी शुक्रवार को रिलीज़ हुई और फ़िल्म सभी जगह रिकॉर्ड बना रही है. स्पाइडरमैन सिरीज़ की पिछली दो फ़िल्में भी बेहद सफल रही थीं. स्पाइडरमैन-थ्री फ़िल्म में टोबी मैग्वायर और कर्स्टन डंस्ट मुख्य भूमिका में हैं. हालांकि स्पाइडरमैन के चहेते दर्शकों ने इसे हाथों हाथ लिया है लेकिन इसे कड़ी आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. वाशिंगटन पोस्ट का कहना है कि फ़िल्म 'बेकार' है जबकि न्यूयॉर्क पोस्ट ने इसे 'बेहद लंबी और जटिल' करार दिया है. इससे पहले इस सिरीज़ की पिछली दो फ़िल्मों ने दुनियाभर में क़रीब एक अरब 60 करोड़ डॉलर की कमाई की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें स्पाइडरमैन- थ्री की दस्तक06 अप्रैल, 2007 | पत्रिका स्पाइडरमैन के रंग में रंगा न्यूयॉर्क01 मई, 2007 | पत्रिका सौ साल की सौ बेहतरीन फ़िल्में14 मई, 2006 | पत्रिका अब धोती पहने दिखेगा स्पाइडरमैन24 जून, 2004 | पत्रिका स्पाइडरमैन चढ़ा सबसे ऊंची इमारत पर25 दिसंबर, 2004 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||