|
पेरिस हिल्टन की 'ऑनलाइन अपील' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी मॉडल पेरिस हिल्टन को सुनाई गई जेल की सज़ा माफ़ करने को लेकर शुरू हुई ऑनलाइन अपील में अब ख़ुद पेरिस ने माफ़ी की गुहार लगाई है. उनकी सज़ा माफ़ किए जाने को लेकर कैलीफ़ोर्निया के गवर्नर आर्नल्ड श्रवार्जनेगर से अपील की गई है. इस अपील में कहा गया है, "पेरिस हिल्टन दुनिया भर में युवा लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण की तरह हैं. वे आम तौर पर नीरस रहने वाली हमारी ज़िंदगी में उत्साह भरती हैं." पेरिस हिल्टन को शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में 45 दिनों की क़ैद की सज़ा सुनाई गई है. हिल्टन की यह सज़ा अगले महीने से ही शुरू हो जाएगी. पेरिस हिल्टन पिछले वर्ष शराब पीकर नशे की हालत में गाड़ी चलाती हुई पकड़ी गई थीं. इसके बाद उन्हें चेतावनी दी गई थी और उनका लाइसेंस स्थगित कर दिया गया था. इसके बावजूद हिल्टन दो बार नशे की हालत में गाड़ी चलाती हुई पकड़ी जा चुकी हैं. ऑनलाइन संदेश अब माईस्पेस वेबसाइट पर एक संदेश आया है और माना जा रहा है कि इसमें स्वंय पेरिस हिल्टन ने ऑनलाइन अपील की है. संदेश में लिखा गया है, "मेरे दोस्त ने ये अपील शुरू की है, आप भी इस पर हस्ताक्षर करें. आई लव यू ऑल." इस ऑनलाइन अपील में अमरीका के दूसरे हाई प्रोफ़ाइल लोगों से तुलना की गई है जिन्हें उनके ग़लत कामों के बावजूद माफ़ कर दिया गया था. अपील के मुताबिक, "अगर पूर्व राष्ट्रपति फ़ोर्ड ने पूर्व राष्ट्रपति निक्सन की ग़लतियों के बावजूद उन्हें माफ़ कर दिया था, तो पेरिस हिल्टन को भी माफ़ कर देना चाहिए." आर्नल्ड श्रवार्जनेगर की प्रेस सचिव एरॉन मैकलियर ने कहा है कि गवर्नर किसी मामले में तब तक हस्तक्षेप नहीं करेंगे जब तक संबंधित व्यक्ति के पास न्यायिक प्रक्रिया के तहत माफ़ी के सभी प्रावधान ख़त्म नहीं हो जाते. पेरिस हिल्टन की प्रतिनिधि ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि माईस्पेस पर पेरिस के नाम से जो संदेश आया है वो उन्होंने ही लिखा है लेकिन कहा कि अपील विश्वसनीय लगती है. पेरिस हिल्टन के वकीलों ने कहा है कि वे सज़ा के ख़िलाफ़ अलग से अपील करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें पेरिस हिल्टन को 45 दिन जेल की सज़ा05 मई, 2007 | पत्रिका काइली मिनोग की ड्रेस सबसे अच्छी10 जनवरी, 2007 | पत्रिका पेरिस के एलबम पर सेंसर की कैंची26 अगस्त, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||