|
पेरिस हिल्टन को 45 दिन जेल की सज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पेरिस हिल्टन अमरीकी मॉडलों में से सबसे ज़्यादा चर्चित रहने वाला नाम है. कभी काम को लेकर तो कभी विवादों को लेकर. पर इस बार विवाद बढ़ा और जेल की सलाखों के पीछे तक जा पहुँचा है. इस मशहूर अमरीकी मॉडल को शराब पीकर गाड़ी चलाने के ज़ुर्म में 45 दिनों की क़ैद की सज़ा सुनाई गई है. हिल्टन की यह सज़ा अगले महीने से ही शुरू हो जाएगी. पेरिस हिल्टन पिछले वर्ष शराब पीकर नशे की हालत में गाड़ी चलाती हुई पकड़ी गई थीं. इसके बाद उन्हें चेतावनी दी गई थी और उनका लाइसेंस स्थगित कर दिया गया था. इसके बावजूद हिल्टन दो बार नशे की हालत में गाड़ी चलाती हुई पकड़ी जा चुकी हैं. फ़ैसला लॉस एंजेल्स की अदालत ने यह सज़ा सुनाते हुए कहा है कि उन्हें क़ैद के दौरान किसी भी काम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा न तो उन्हें जेल की वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध होगी और न ही जेल में उनके सेल की इलेक्ट्रानिक निगरानी की जाएगी. उधर पेरिस हिल्टन ने अपने दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी है. मॉडल पेरिस हिल्टन की सज़ा पाँच जून से शुरू हो जाएगी और उनकी सज़ा की अवधि में कोई ढील नहीं दी जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटनी के बाल ग़ायब18 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका काइली मिनोग की ड्रेस सबसे अच्छी10 जनवरी, 2007 | पत्रिका 'डायना का ड्राइवर नशे में ही था'09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना गिब्सन नशा मुक्ति केंद्र जाएँगे20 अगस्त, 2006 | पत्रिका पेरिस के एलबम पर सेंसर की कैंची26 अगस्त, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||