|
गिब्सन नशा मुक्ति केंद्र जाएँगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और निर्देशक मेल गिब्सन को अदालत ने एक साल तक शराब मुक्ति केंद्र जाने का निर्देश दिया है. कैलिफ़ोर्निया के अधिकारियों ने बताया कि अदालत ने मेल गिब्सन को तीन साल तक निगरानी में रखने का भी आदेश दिया है. अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान अगर गिब्सन फिर शराब पीकर गाड़ी चलाते पाए गए तो उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ज़िला एटॉर्नी कार्यालय के मुताबिक मामले की सुनवाई के दौरान गिब्सन खुद अदालत में मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके वकील ने गिब्सन का पक्ष रखा. फ़ैसला 'ब्रेवहार्ट' के निर्देशन के लिए ऑस्कर से सम्मानित गिब्सन 28 जुलाई को कैलिफ़ोर्निया के मैलिबू में शराब पीकर तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ़्तार किए गए थे. बाद में उन्हें पाँच हज़ार डॉलर के मुचलके पर ज़मानत दे दी गई. गिब्सन ने इस घटना के बाद एक बयान में माना कि उन्होंने शराब पी थी. उन्होंने पुलिस से माफ़ी माँगते हुए कहा था कि वे अपने किए पर शर्मिंदा हैं. गिब्सन ने जीवनभर शराब पीने के ख़िलाफ़ संघर्ष करने की बात भी कही थी. गिब्सन की ओर से दायर माफ़ीनामे के बाद अदालत ने उन्हें साढ़े चार महीनों तक हफ़्ते में पाँच बार शराब मुक्ति केंद्र में हिस्सा लेने और बाकी साढ़े सात महीनों तक हफ़्ते में तीन बार इस तरह की बैठकों में भाग लेने का आदेश सुनाया. गिब्सन को तीन महीने के लिए शराब निरोधक कार्यक्रम में दाखिला लेने का फ़रमान भी सुनाया गया है. गिब्सन को शराब के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुकता फ़ैलाने वाले वाले सार्वजनिक प्रचारों में भी हिस्सा लेना होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें नशे में गाड़ी चलाने पर शर्मिंदा गिब्सन30 जुलाई, 2006 | मनोरंजन सबसे तेज़ी से कमाए 30 करोड़ डॉलर 24 जुलाई, 2006 | मनोरंजन पैशन ऑफ़ द क्राइस्ट 'सबसे विवादित'11 जून, 2006 | मनोरंजन निकोल किडमैन की सगाई की पुष्टि17 मई, 2006 | मनोरंजन फ़िल्मी पर्दे पर दिखेगा सिम्पसन परिवार01 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||