|
नशे में गाड़ी चलाने पर शर्मिंदा गिब्सन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड फ़िल्मों की जानी-मानी हस्ती मेल गिब्सन ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए पुलिस से माफ़ी माँगी है और कहा है कि वे अपने किए पर शर्मिंदा हैं. हॉलीवुड के जाने-माने 50 वर्षीय अभिनेता-निर्देशक गिब्सन ऑस्कर विजेता हैं. उन्हें 1995 में 'ब्रेवहार्ट' के निर्देशन के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया था. वर्ष 2004 में बनी उनकी फ़िल्म 'पैशन ऑफ़ द क्राइस्ट' को हाल में एक अमरीकी पत्रिका ने फ़िल्म इतिहास की सबसे विवादित फ़िल्म कहा था. गिब्सन कैलिफ़ोर्निया में गाड़ी चला रहे थे जब उन्हें शराब के सेवन के संदेह में गिरफ़्तार किया गया. उन्होंने इस घटना के बाद एक बयान में माना कि उन्होंने शराब पी थी और उन्होंने इस तरह से बर्ताव किया जैसे कोई अपना आपा खो बैठा हो. उन्होंने जीवनभर शराब पीने के ख़िलाफ़ अपने संघर्ष की बात भी की. उन्हें पाँच हज़ार डॉलर पर ज़मानत दी गई. | इससे जुड़ी ख़बरें 'क्राइस्ट' ने 'रिंग' को पीछे छोड़ा03 मार्च, 2004 | मनोरंजन ईसा पर विवादित फ़िल्म प्रदर्शित25 फ़रवरी, 2004 | मनोरंजन ईसा पर बनी फ़िल्म विवाद के साए में 13 फ़रवरी, 2004 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||