|
सबसे तेज़ी से कमाए 30 करोड़ डॉलर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड फ़िल्म पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन का दूसरा भाग डेड मैन्स चेस्ट उत्तर अमरीका के बॉक्स ऑफ़िस के इतिहास में सबसे तेज़ी से 30 करोड़ डॉलर कमाने वाली फ़िल्म बन गई है. डेड मैन्स चेस्ट ने अपने पहले तीन हफ़्तों में उससे ज़्यादा की कमाई की है जितनी कि पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन के पहले भाग ने छह महीनों में की थी. सप्ताहांत में डेड मैन्स चेस्ट पहले नंबर की फ़िल्म रही और इस दौरान फ़िल्म ने तीन करोड़ पचास लाख डॉलर कमाए. टॉप 10 में दूसरे नंबर पर रही फ़िल्म मॉनस्टर हाउस जबकि तीसरे नंबर पर एम नाइट शयामलन के निर्देशन में बनी नई फ़िल्म लेडी इन द वाटर रही. मॉनस्टर हाउस की कहानी कुछ बच्चों के इर्द गिर्द घूमती है जिनके पड़ोस में एक रहस्यमयी व्यक्ति रहता है और उसका घर बेहद डरावना है. इसने दो करोड़ तीस लाख डॉलर की कमाई की. जबकि लेडी इन वाटर ने रिलीज़ होने पर एक करोड़ 80 लाख डॉलर कमाए और ये कमाई एम नाइट शयामलन की पहले की फ़िल्मों के मुकाबले काफ़ी कम थी. इसके अलावा टॉप 10 में पाँचवें नंबर पर थी लिटल मैन. ये फ़िल्म पिछले हफ़्ते दूसरे नंबर पर थी. छठे नंबर पर थी क्लर्कस टू और सातवें नंबर पर रही उमा थ्रूमैन की माई सुपर एक्स गर्लफ़्रैंड. सुपरमैन रिटर्स इस बार आठवीं पायदान पर रही. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़ुलेका रिवेरा बनीं मिस यूनिवर्स24 जुलाई, 2006 | मनोरंजन फ़ोर्ब्स की सूची में टॉम सबसे ऊपर16 जून, 2006 | मनोरंजन स्टार वार्स 2005 की सफलतम फ़िल्म03 जनवरी, 2006 | मनोरंजन रहस्य और रोमांच के सौदागर श्यामलन21 अगस्त, 2004 | मनोरंजन इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||