|
स्टार वार्स 2005 की सफलतम फ़िल्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्टार वार्स श्रृंखला की अंतिम फ़िल्म वर्ष 2005 में दुनिया भर में टिकट खिड़की पर सबसे अधिक कमाई करनेवाली फ़िल्म रही. स्टार वार्सः एपिसोड थ्री- रिवेंज ऑफ़ द सिथ - स्टार वार्स श्रृंखला की छठी और अंतिम फ़िल्म थी जो पिछले साल रिलीज़ हुई. फ़िल्मों के कारोबार पर स्क्रीन इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार स्टार वार्सः एपिसोड थ्री- रिवेंज ऑफ़ द सिथ ने पिछले साल कुल 84 करोड़ 85 लाख डॉलर की कमाई की. लेकिन अगर उत्तर अमरीका को छोड़कर बाक़ी विश्व की बात की जाए तो उसमें हैरी पॉटर श्रृंखला की नवीनतम फ़िल्म - हैरी पॉटर एंड द गॉब्लेट ऑफ़ फ़ायर - अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफ़िस पर सफलतम फ़िल्म रही है. दोनों फ़िल्मों ने कुल मिलाकर 80 करोड़ डॉलर का कारोबार किया जबकि अन्य कोई भी फ़िल्म 60 करोड़ डॉलर की सीमा भी नहीं छू सकी. हैरी पॉटर वैसे तुलनात्मक तौर पर वर्ष 2005 का अंत होने तक अमरीकी टिकट खिड़की पर स्टार वार्स की फ़िल्म ने हैरी पॉटर की फ़िल्म से लगभग 11 करोड़ डॉलर अधिक कमाई की थी. लेकिन उत्तरी अमरीका से बाहर हैरी पॉटर एंड द गॉब्लेट ऑफ़ फ़ायर ने स्टार वार्स से लगभग छह करोड़ 70 लाख डॉलर अधिक कमाए. हैरी पॉटर की फ़िल्म ब्रिटेन में पिछले वर्ष की सफलतम फ़िल्म रही. इस साल हैरी पॉटर श्रृंखला की पाँचवीं फ़िल्म की शूटिंग शुरू होगी. हैरी पॉटर एंड द ऑर्डर ऑफ़ द फ़िनीक्स वर्ष 2007 में रिलीज़ की जाएगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें अंतरिक्ष में हैरी पॉटर फ़िल्म का प्रदर्शन24 नवंबर, 2005 | मनोरंजन 'द गॉब्लेट ऑफ़ फ़ायर' की धूम21 नवंबर, 2005 | मनोरंजन स्टार वार्स की अंतिम कड़ी का प्रीमियर15 मई, 2005 | मनोरंजन 'हैरी पॉटर एंड द हाफ़ ब्लड प्रिंस'30 जून, 2004 | मनोरंजन नई हैरी पॉटर किताब की बिक्री शुरू16 जुलाई, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||