|
स्टार वार्स की अंतिम कड़ी का प्रीमियर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया भर में ख्यातिप्राप्त स्टार वार्स श्रृंखला की अंतिम फ़िल्म का वर्ल्ड प्रीमियर रविवार को कान फ़िल्म समारोह में हुआ है. स्टार वार्स श्रृंखला की इस छठी फ़िल्म का नाम है स्टार वार्स थ्रीः रिवेंज ऑफ़ द सिथ. स्टार वार्स की इसी नाम की पहली फ़िल्म 1977 में आई थी और उसने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. तब साढ़े 11 करोड़ अमरीकी डॉलर की लागत वाली इस फ़िल्म ने चार करोड़ 30 लाख डॉलर से भी अधिक की कमाई की थी. वहीं इस श्रृंखला की चौथी फ़िल्म - द फ़ैंटम मेनस - ने अपने बजट से 30 गुना अधिक कमाई की थी. स्टार वार्स श्रृंखला की पाँचों फ़िल्मों ने कुल तीन अरब 30 करोड़ डॉलर की कमाई की है. रिवेंज ऑफ़ द सिथ
स्टार वार्स की अंतिम कड़ी के प्रीमियर के लिए निर्देशक जॉर्ज लुकास के अलावा फ़िल्म के प्रमुख कलाकार कान पहुँचे हैं. स्टार वार्स श्रृंखला की अंतिम दोनों फ़िल्में - द फ़ैंटम मेनस औऱ अटैक ऑफ़ द क्लोन्स - की फ़िल्म समीक्षकों ने आलोचना की थी. इस बारे में जॉर्ज लुकास का कहना था,"दरअसल जो पुराने लोग हैं उन्हें मेरी पहली तीनों फ़िल्में अच्छी लगती हैं. अब यही लोग मीडिया पर नियंत्रण कर रहे हैं. लेकिन मेरी अंतिम दोनों फ़िल्में युवाओं में ख़ूब चलीं". वैसे जॉर्ज लुकास ने ये भी बताया कि उनका इरादा कभी भी छह कड़ियाँ बनाने का नहीं था. उन्होंने कहा,"पहले सोचा था कि केवल तीन फ़िल्में होंगी बस. बाक़ी कड़ियाँ प्रेस के अत्यधिक उत्साह का परिणाम हैं". रिवेंज ऑफ़ द सिथ के वैसे तो चैरिटी के लिए अमरीका में शो हो चुके हैं लेकिन बड़े पैमाने पर इसका प्रीमियर कान समारोह में ही हो रहा है. पूरी दुनिया में इस फ़िल्म का प्रदर्शन 19 मई से होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||