|
कान फ़िल्म महोत्सव शुरू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी फ़िल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और अमरीकी फ़िल्म निर्देशक एलेक्सांडर पेयन ने 58वें कान फ़िल्म महोत्सव का उद्घाटन किया है. ऑस्कर के बाद विश्व स्तर पर ये दूसरा सबसे महत्वपूर्ण फ़िल्म महोत्सव माना जाता है. इस बार बेहतरीन फ़िल्म के लिए 21 फ़िल्मों के बीच कड़ा मुकाबला है. फ़िल्म महोत्सव की शुरुआत फ़्रांसीसी फ़िल्म 'लैंमिंग' से हुई है. इस बार लार्स वाँ ट्रायर, डेविड क्रॉनेंनबर्ग, वुडी एलन और विम वेंडर्स समेत कई प्रभावशाली निर्देशक इस महोत्सव में मौजूद हैं. पहली बार सबसे बेहतरीन फ़िल्म की श्रेणी में एक इराक़ी फ़िल्म 'किलोमीटर ज़ीरो' भी है. ये फ़िल्म एक इराक़ी कुर्द के बारे में है जिसे ईरान-इराक़ युद्ध में ज़बरदस्ती फ़ौज में भर्ती किया जाता है. उद्घाटन समारोह के दौरान जूरी (निर्णायक मंडल) के अध्यक्ष फ़िल्म निर्देशक कुसट्युरिका और अभिनेत्री सलमा हेयक समेत अन्य जूरी सदस्य भी मौजूद थे. बेहतरीन फ़िल्म के साथ-साथ छह अन्य फ़िल्म पुरस्कार भी दिए जाएँगे. महोत्सव के अध्यक्ष जाइल्स जेकब का कहना था कि इस साल बेहतरीन फ़िल्म का पुरस्कार फ़िल्म निर्माण के लिए दिया जाना चाहिए न कि राजनीति के लिए. पिछले साल माइकल मूर की फ़िल्म 'फ़ैरेनहाइट 9/11' को बेहतरीन फ़िल्म का पुरस्कार दिया गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||