 |  नंदिता के अलावा ज्यूरी में सलमा हायक और जॉन वू समेत नौ लोग शामिल हैं |
भारतीय अभिनेत्री नंदिता दास को इस वर्ष कान फ़िल्म समारोह की पाम डि ओर ज्यूरी में शामिल किया गया है. नौ सदस्यीय ज्यूरी में शामिल होना फ़िल्म जगत के किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत सम्मानजनक माना जाता है क्योंकि यह ज़्यूरी समारोह में आने वाली फ़िल्मों में से विजेता का चयन करती है. इस साल नौ सदस्यीय ज्यूरी की अध्यक्षता बोस्निया में पैदा हुए निर्देशक एमीर कुस्तुरिका कर रहे हैं जिन्हें 1985 में और 1995 में कान फ़िल्म पुरस्कार मिल चुका है. 58 वें कान फ़िल्म समारोह का आयोजन 11 मई से 22 मई के बीच हो रहा है. समारोह के आयोजकों ने बताया कि ज्यूरी में अभिनेत्री सलमा हायक, स्पेनी अभिनेता जेवियर बारडेम और फेस ऑफ के निर्देशक जॉन वू भी शामिल हैं. इसके अलावा फ्रांसीसी निर्देशक एग्नस वर्दा और बेनॉयट जैकोट तथा जर्मनी के फ़िल्म निर्माता फातिह एटकिन भी ज्यूरी में हैं. पाम डि ओर सम्मान पाने के लिए 20 फ़िल्मों के बीच प्रतिस्पर्धा है. पिछले साल यह सम्मान माइकल मूर की विवादास्पद फ़िल्म फारेनहाइट 9/11 को मिला था. |