BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 26 अप्रैल, 2005 को 06:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कान समारोह की ज्यूरी में नंदिता भी
नंदिता दास
नंदिता के अलावा ज्यूरी में सलमा हायक और जॉन वू समेत नौ लोग शामिल हैं
भारतीय अभिनेत्री नंदिता दास को इस वर्ष कान फ़िल्म समारोह की पाम डि ओर ज्यूरी में शामिल किया गया है.

नौ सदस्यीय ज्यूरी में शामिल होना फ़िल्म जगत के किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत सम्मानजनक माना जाता है क्योंकि यह ज़्यूरी समारोह में आने वाली फ़िल्मों में से विजेता का चयन करती है.

इस साल नौ सदस्यीय ज्यूरी की अध्यक्षता बोस्निया में पैदा हुए निर्देशक एमीर कुस्तुरिका कर रहे हैं जिन्हें 1985 में और 1995 में कान फ़िल्म पुरस्कार मिल चुका है.

58 वें कान फ़िल्म समारोह का आयोजन 11 मई से 22 मई के बीच हो रहा है.

समारोह के आयोजकों ने बताया कि ज्यूरी में अभिनेत्री सलमा हायक, स्पेनी अभिनेता जेवियर बारडेम और फेस ऑफ के निर्देशक जॉन वू भी शामिल हैं.

इसके अलावा फ्रांसीसी निर्देशक एग्नस वर्दा और बेनॉयट जैकोट तथा जर्मनी के फ़िल्म निर्माता फातिह एटकिन भी ज्यूरी में हैं.

पाम डि ओर सम्मान पाने के लिए 20 फ़िल्मों के बीच प्रतिस्पर्धा है.

पिछले साल यह सम्मान माइकल मूर की विवादास्पद फ़िल्म फारेनहाइट 9/11 को मिला था.

66डगलस पहुँचे भारत
हॉलीवुड स्टार माइकल डगलस ने भारत में फ़िल्म बनाने की घोषणा की है.
66ब्राइड एंड प्रेज्युडिस
गुरिंदर चड्ढा की नई फ़िल्म का लंदन में प्रीमियर भारतीय माहौल में हुआ.
66ऐश्वर्या की अगली फ़िल्म
ऐश्वर्या राय की अगली अंग्रेज़ी फ़िल्म है मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेस.
66सबसे आकर्षक महिला
ब्रिटिश पत्रिका हेलो ने ऐश्वर्या राय को 2003 की सबसे आकर्षक महिला चुना है.
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>