|
अंतरिक्ष में हैरी पॉटर फ़िल्म का प्रदर्शन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'हैरी पॉटर एंड द गॉब्लेट ऑफ फायर' दुनिया की ऐसी पहली फ़िल्म हो गई है जिसे अंतरिक्ष में भी प्रदर्शित किया गया है. इस फ़िल्म को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के दो सदस्यों को अंतरिक्ष में ही दिखाया गया. ह्यूसटन में मिशन कंट्रोल ने अमरीकी अंतरिक्ष यात्री बिल मैकआर्थर और रुसी अंतरिक्ष यात्री वालरे तोकारेव को यह फ़िल्म दिखाई गई. ये दोनों अंतरिक्ष यात्री छह महीनों के मिशन पर हैं और पिछले 55 दिनों से अंतरिक्ष में हैं. फ़िल्म दिखाए जाने के बारे में नासा के प्रवक्ता का कहना था " आईएसएस के सदस्यों का काम बहुत अधिक होता है और वो व्यस्त रहते हैं. ऐसे में अगर कभी एक फ़िल्म देख लें तो बुरा नहीं है." पिछले कुछ वर्षों में आईएसएस में फ़िल्मों की एक डीवीडी लाइब्रेरी, किताबों, पत्रिकाओं और सीडी का संग्रह किया गया है ताकि अंतरिक्ष यात्रियों का मनोरंजन हो सके. गॉब्लेट ऑफ फायर ब्रिटेन के फ़िल्म इतिहास की सबसे सफल फ़िल्म बन गई है. फ़िल्म की रिलीज़ के तीन ही दिनों में इस फ़िल्म को लगभग डेढ़ करोड़ पाउंड की आय हुई है. गुरुवार को आईएसएस के सदस्य थैंक्सगीविंग दिन मनाएंगे जो मूलत अमरीकी उत्सव है जिसमें लोग बढ़िया भोजन खाते हैं और आनंद मनाते हैं. |
इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||