BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 जून, 2006 को 12:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़ोर्ब्स की सूची में टॉम सबसे ऊपर
टॉम क्रूज़
हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता टॉम क्रूज़ को अमरीकी पत्रिका ‘फोर्ब्स’ ने दूसरी बार विश्व की सबसे सक्षम मशहूर हस्ती क़रार दिंया है.

क्रूज़ ही एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने सक्षम मशहूर लोगों की इस सूची में सर्वोच्च दस में स्थान हासिल किया है.

साल 2001 में उन्होंने इस व्यापार पत्रिका की सूची में पहला स्थान पाया था और 2005 में दसवाँ स्थान हासिल किया था.

‘द रोलिंग स्टोन्स’ को दूसरा स्थान और गपशप कार्यक्रम की प्रसिद्ध प्रस्तुतकर्ता ओपराह विनफ्री को तीसरा स्थान मिला है.

ओपराह विनफ्री साल 2005 में पहले स्थान पर थीं.

2005 में तीसरे और आठवे स्थानों पर आने वाले मेल गिबसन और मेडोना, साल 2006 के सर्वोच्च सौ में कहीं भी दिखाई नहीं दिए.

अमरीकी पत्रिका ‘फोर्ब्स’ के अधिकारियों ने कहा, “टॉम क्रूज़ फिर से सबसे ज़्यादा सक्षम साबित हुए, किसी ओपेरा कार्यक्रम में अपनी हंसी वाली हरकतों से नहीं, बल्कि सिर्फ़ ‘वॉर ऑफ द वर्ल्ड’ फ़िल्म की प्रसिद्धि से कमाए 6 करोड़ 70 लाख डॉलर की वजह से”

छटे स्थान पर आए निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग को साल 2006 का सबसे सफल स्टार फ़िल्मकार क़रार दिया गया है. उनकी आमदनी 33 करोड़ 20 लाख डॉलर आँकी गई है.

इनके सबसे क़रीब सातवें स्थान पर आए हॉवर्ड स्टर्न की आय 30 करोड़ 20 लाख डॉलर बताई गई है. उन्हें अमरीका का ‘शॉक जॉक’ कहा जाता है और उन्हें फ़ोर्ब्स की सूची में सातवाँ स्थान मिला.

हॉवर्ड स्टर्न के बाद और पंद्रहवें स्थान पर 23 करोड़ 50 लाख डॉलर की आमदनी वाले जॉर्ज ल्यूकास जिन्होंने स्टार्स वॉर्स बनाई हैं. ल्यूकस को पूरी सूची में 15वाँ स्थान मिला.

ब्रिटिश सितारों ने भी फ़ोर्ब्स की सूची में अच्छी जगह पाई है. सर पॉल मैककार्टनी को चौदहवाँ, सर एल्टन जॉन को सोलहवाँ और ‘हैरी पॉटर’ की लेखिका जेके रॉलिंग को उन्नीसवाँ स्थान मिला है.

विश्व प्रसिद्ध हुई ‘द डा विंची कोड’ के लेखक डैन ब्राउन को इस सूची में दसवाँ स्थान प्राप्त हुआ.

‘अमेरिकन आइडल’ के जज साइमन कोवेल को इस सूची में पहली बार स्थान मिला है और उन्होंने 29वां नंबर पाया है. अभिनेता ब्रैड पिट्ट को बीसवाँ स्थान मिला.

देखने की बात यह है कि ब्रैड पिट्ट की पूर्व पत्नी जेनिफर एनिश्टन और पिट्ट की वर्तमान प्रेमिका एंजेलीनी जोली, दोनों को ही पैंतीसवाँ स्थान मिला है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पिट-जोली की शादी नहीं हुई
19 मार्च, 2006 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>