|
ऑफ़कॉम ने की बिग ब्रदर की आलोचना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की मीडिया नियामक संस्था ऑफ़कॉम ने जनवरी में प्रसारित रिएलिटी शो बिग ब्रदर के दौरान उपजे नस्लवादी विवाद के लिए चैनल 4 की आलोचना की है. ऑफ़कॉम का कहना है कि इस शो के दौरान चैनल ने '' संपादन संबंधी गलत फैसले '' किए. उल्लेखनीय है कि शो के दौरान भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ़ कार्यक्रम में भाग ले रही एक अन्य प्रतियोगी ने नस्लभेदी टिप्पणियां की थीं. चैनल 4 की अगली शृंखला अगले हफ्ते शुरु हो रही है और इससे पहले उसे ऑफ़कॉम की राय प्रसारित करनी होगी. चैनल ने इस रवैये के लिए माफी मांगी है और कहा है कि वो ऑफ़कॉम का फ़ैसला स्वीकार करते हैं. बिग ब्रदर शो बनाने वाली कंपनी एंडेमोल ने भी ऑफ़कॉम के फ़ैसले को माना है और कहा है कि इस शृंखला के दौरान जो कुछ भी हुआ उसके लिए वो माफ़ी मांगते हैं. इस शो के दौरान ऑफ़कॉम को 45 हज़ार शिकायतें मिली हैं. शो के दौरान जेड गुडी, मॉडल डैनिएल लॉयड और गायक जो ओ मिएरा ने शिल्पा के साथ बुरा सलूक किया था. कड़ी भाषा ऑफ़कॉम का कहना था कि उन्होंने शुरुआत इस तथ्य से की थी कि जो आपत्तिजनक चीज़ें दिखाई गईं उन पर चैनल 4 ने सही फैसला लिया या नहीं. ऑफ़कॉम का कहना है कि तीन स्थानों पर चैनल असफल रहा है. ब्रिटेन की संस्कृति मंत्री टेसा पॉवेल ने ऑफ़कॉम के फ़ैसले का स्वागत किया है. लेबर पार्टी के सांसद कीथ वाज़ ने इसी मुद्दे पर संसद में विरोध किया था और शिल्पा शेट्टी की मुलाक़ात प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से करवाई थी. वाज़ ने ऑफ़कॉम की राय के बाद चैनल 4 के मुख्य कार्यकारी एंडी डंकन के इस्तीफ़े की मांग की है और कहा है कि उन्हें शिल्पा शेट्टी से माफी मांगनी चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें जेड गुडी की भारत दौरे की मंशा24 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच गईं शिल्पा, जो और क्लियो बाहर26 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा की जीत पर मिली-जुली राय29 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा शेट्टी की जीत का वीडियो देखिए29 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा को रुलाने वाली जेड भारत पहुँचीं26 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेड गुडी ने माफ़ी माँगी27 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बिग ब्रदर विवाद आपराधिक आरोप नहीं10 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||