|
शिल्पा को रुलाने वाली जेड भारत पहुँचीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के टेलीविज़न शो 'बिग ब्रदर' में भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के ख़िलाफ़ कथित नस्लभेदी टिप्पणी करने वाली जेड गुडी भारत की यात्रा पर पहुँच गई हैं. दिल्ली के एक होटल में ठहरीं जेड गुडी ने बीबीसी से कहा है कि यह उनकी निजी यात्रा है. शिल्पा शेट्टी के साथ जेड गुडी के बर्ताव के कारण ब्रिटेन में बड़ा विवाद खड़ा हो गया था और इसके ख़िलाफ़ हज़ारों लोगों ने शिकायत की थी. यह मामला ब्रिटेन के मीडिया में खूब उछला था और संसद में भी इसकी गूँज सुनाई दी थी. मसाला डोसा जब बीबीसी की टीम वहाँ पहुँची तो जेड गुडी पाँच सितारा होटल में बैठी मसाला डोसे का आनंद ले रही थीं. इस तथ्य के बावजूद उनसे बातचीत करने के लिए बहुत सारे लोग उत्सुक थे कि उन्होंने कार्यक्रम के दौरान भारतीय लोगों के तौर-तरीक़ों का मज़ाक उड़ाया था. तनावमुक्त दिखाई दे रहीं जेड गुड़ी से जब बीबीसी संवाददाता शिल्पा कन्नन ने बात की तो उन्होंने मुस्कुराते हुए हर सवाल के जवाब दिए. उन्होंने इस यात्रा के विवरण देने से इनकार करते हुए कहा है कि वे किसी को यह सूचना नहीं दे रही हैं कि इस यात्रा के दौरान वे कहाँ-कहाँ जाएँगीं. हालांकि इस सवाल पर कि वे क्या-क्या देखना चाहती हैं, जेड गुडी ने कहा, "मैं आज ही सुबह पहुँची हूँ और शायद कल से मैं बाहर निकलूँगी." उन्होंने कहा, "यहाँ देखने को बहुत सी चीज़ें हैं और मैं उत्सुक हूँ कि बहुत कुछ देखूँ." संभावना है कि जेड गुडी अगले दो दिन दिल्ली में ही रहें और फिर किसी दूसरे शहर में जाएँ. विवाद अभी पिछले ही महीने यानी जनवरी में टेलीविज़न शो 'बिग ब्रदर' अचानक ही ब्रिटेन और भारत के मीडिया में छा गया था. इसका कारण यह था कि भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के प्रति जेड गुडी के बर्ताव के ख़िलाफ़ शिकायतों का अंबार लग गया था और इसे नस्लभेदी माना गया था.
मामला धीरे-धीरे करके इतना गंभीर हो गया था कि इसकी गूँज ब्रिटेन के संसद में भी सुनाई पड़ी और कार्यक्रम बिग ब्रदर पर यह ख़तरा मंडराने लगा था कि शायद इसे बंद ही करना पड़े. नस्लभेद के आरोपों के चलते 'बिग ब्रदर' के प्रायोजकों ने भी अपने हाथ खींच लिए थे. आख़िर लोगों ने जेड गुड़ी के ख़िलाफ़ वोट देकर उन्हें इस शो से बाहर कर दिया था. बाहर आने के बाद जब जेड गुडी को शो की रिकॉर्डिंग दिखाई गई थी तो उन्होंने अपने व्यवहार पर खेद जताया था. उनका कहना था कि वे नस्लभेदी नहीं हैं. जेड गुडी की इस भारत यात्रा को तब अपनी छवि बचाने की एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा था. 'बिग ब्रदर' में आख़िर शिल्पा शेट्टी को विजेता घोषित किया गया था और शो से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा था कि जेड गुडी की टिप्पणियाँ नस्लभेदी नहीं थीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी जीतीं28 जनवरी, 2007 | पत्रिका जेड गुडी को भारत घूमने का वीज़ा15 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका जेड गुडी की भारत दौरे की मंशा24 जनवरी, 2007 | पत्रिका नस्लवाद की बू से उड़ी परफ़्यूम की ख़ुशबू 22 जनवरी, 2007 | पत्रिका मैं नस्लवादी नहीं हूँ: जेड गुडी20 जनवरी, 2007 | पत्रिका जेड बिग ब्रदर से बाहर हुईं...19 जनवरी, 2007 | पत्रिका प्रिय जेड, पधारो म्हारे देस...19 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा और जेड के बीच ज़ोरदार लड़ाई17 जनवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||