|
जेड गुडी को भारत घूमने का वीज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के रियलिटी टेलीविज़न शो बिग ब्रदर में भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ तकरार को लेकर चर्चा में आई जेड गुडी को भारत घूमने का वीज़ा मिल गया है. लंदन में भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरूवार को बीबीसी हिंदी को बताया कि जेड गुडी का वीज़ा आवेदन मंज़ूर कर लिया गया है. अधिकारी ने कहा कि जेड गुडी को छह महीने का भारत का वीज़ा दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को उनकी ओर से अधिकृत एजेंट ने उनका पासपोर्ट भारतीय उच्चायोग से ले लिया है. उच्चायोग के वीज़ा विभाग के अधिकारी ने बताया कि जेड गुडी को साधारण सैलानी के तौर पर यानी टूरिस्ट वीज़ा दिया गया है. जेड गुडी ने जनवरी के आख़िरी सप्ताह में भारत के वीज़ा के लिए अर्ज़ी दी थी. तब शिल्पा शेट्टी के साथ उनके बर्ताव का मामला काफ़ी चर्चा में था. बिग ब्रदर कार्यक्रम में शिल्पा के बारे में की गई नस्लवादी टिप्पणियों के बाद काफ़ी विवाद खड़ा गया था और 40 हज़ार से अधिक लोगों ने टीवी कार्यक्रमों की नियामक एजेंसी ऑफकॉम को लिखित शिकायत की थी. मामल इतना बढ़ा कि ब्रितानी प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को इस मामले में बयान देना पड़ा, उन्होंने दोहराया कि वे नस्लवाद के ख़िलाफ़ हैं. शिल्पा ने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उनके भारतीय होने की वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है लेकिन बाद में स्काई टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मामला नस्लवाद का नहीं बल्कि "अज्ञान और जलन से उपजा था." |
इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||