|
नस्लवाद की बू से उड़ी परफ़्यूम की ख़ुशबू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में एक परफ़्यूम बॉटलिंग प्लांट ने कहा है कि वो बिग ब्रदर टीवी शो से सुर्खियों में आईं जेड गुडी के परफ़्यूम की बोतलबंदी का काम नहीं करेगा. ब्रिटेन में चल रहे टीवी शो बिग ब्रदर में जेडी गुडी ने शिल्पा के साथ बुरा व्यवहार करने की बात स्वीकार कर ली है और उन्होंने अपने रवैए पर खेद प्रकट किया है. पर अब लगता है कि जेड गुडी का भारत से एक रिश्ता और भी है. दरअसल जेड गुडी का अपना एक परफ़्यूम है. परफ़्यूम को बोतलों में बंद करने का काम भारत के गुजरात राज्य के प्रगति ग्लास नाम के प्लांट में होता है. लेकिन शिल्पा शेट्टी के ख़िलाफ़ उनकी टिप्पणियों के बाद प्लांट में काम बंद करने का फ़ैसला किया गया है. जेड गुडी ने पिछले साल इस प्लांट का दौरा भी किया था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक फ़ैक्ट्री के कर्मचारियों ने कहा है कि वे जेड की टिप्पणी से आहत हुए हैं, ख़ासकर तब जब पिछले साल जेड ने उनसे मुलाकात भी की थी. फ़ैक्ट्री के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि पिछले साल दौरे के समय जेड गुडी का बर्ताव काफ़ी विनम्र था. लेकिन अब फ़ैक्ट्री से जुड़े लोगों को डर है कि जेड गुडी से नाता बनाए रखने का खामियाज़ा प्लांट को भुगतना पड़ सकता है इसलिए फ़ैक्ट्री के लोगों ने ख़ुद को जेड से अलग करने का फ़ैसला किया है. जेड से जुड़े विवाद के बाद ब्रिटेन की कंपनी 'द परफ़्यूम शॉप' ने भी उनका परफ़्यूम अपनी दुकानों से हटा लिया था. बिग ब्रदर का मुख्य प्रायोजक कारफ़ोन वेयरहाउस पहले ही कार्यक्रम से ख़ुद को अलग कर चुका है. भारत के पर्यटन विभाग ने जेड गुडी को भारत आने का न्यौता भी दिया है ताकि वे भारत और बेहतर तरीक़े से समझ सकें. |
इससे जुड़ी ख़बरें मैं नस्लवादी नहीं हूँ: जेड गुडी20 जनवरी, 2007 | पत्रिका 'बदमिज़ाज' जेड में है सोच-समझ की कमी19 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा के मामले में राजनीतिज्ञ भी उलझे17 जनवरी, 2007 | पत्रिका 'भारत नस्लवाद की नीति के ख़िलाफ़'17 जनवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||