BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 23 जनवरी, 2007 को 13:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नस्लवाद की बू से उड़ी परफ़्यूम की ख़ुशबू

शिल्पा
जेड ने स्वीकार किया है कि उन्होंने शिल्पा के साथ बुरा व्यवहार किया था
भारत में एक परफ़्यूम बॉटलिंग प्लांट ने कहा है कि वो बिग ब्रदर टीवी शो से सुर्खियों में आईं जेड गुडी के परफ़्यूम की बोतलबंदी का काम नहीं करेगा.

ब्रिटेन में चल रहे टीवी शो बिग ब्रदर में जेडी गुडी ने शिल्पा के साथ बुरा व्यवहार करने की बात स्वीकार कर ली है और उन्होंने अपने रवैए पर खेद प्रकट किया है.

पर अब लगता है कि जेड गुडी का भारत से एक रिश्ता और भी है.

दरअसल जेड गुडी का अपना एक परफ़्यूम है. परफ़्यूम को बोतलों में बंद करने का काम भारत के गुजरात राज्य के प्रगति ग्लास नाम के प्लांट में होता है.

लेकिन शिल्पा शेट्टी के ख़िलाफ़ उनकी टिप्पणियों के बाद प्लांट में काम बंद करने का फ़ैसला किया गया है. जेड गुडी ने पिछले साल इस प्लांट का दौरा भी किया था.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक फ़ैक्ट्री के कर्मचारियों ने कहा है कि वे जेड की टिप्पणी से आहत हुए हैं, ख़ासकर तब जब पिछले साल जेड ने उनसे मुलाकात भी की थी.

फ़ैक्ट्री के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि पिछले साल दौरे के समय जेड गुडी का बर्ताव काफ़ी विनम्र था.

लेकिन अब फ़ैक्ट्री से जुड़े लोगों को डर है कि जेड गुडी से नाता बनाए रखने का खामियाज़ा प्लांट को भुगतना पड़ सकता है इसलिए फ़ैक्ट्री के लोगों ने ख़ुद को जेड से अलग करने का फ़ैसला किया है.

जेड से जुड़े विवाद के बाद ब्रिटेन की कंपनी 'द परफ़्यूम शॉप' ने भी उनका परफ़्यूम अपनी दुकानों से हटा लिया था.

बिग ब्रदर का मुख्य प्रायोजक कारफ़ोन वेयरहाउस पहले ही कार्यक्रम से ख़ुद को अलग कर चुका है.

भारत के पर्यटन विभाग ने जेड गुडी को भारत आने का न्यौता भी दिया है ताकि वे भारत और बेहतर तरीक़े से समझ सकें.

शिल्पा शेट्टीजाना पड़ा जेड को
बिग ब्रदर से बाहर होने से पहले जेड ने शिल्पा से सुलह सफ़ाई की.
शिल्पा शेट्टी और जेड गुडीपधारो म्हारे देस...
... प्रिय जेड, भारत की झलक देखने के लिए देस में पधारें... एक न्यौता...
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>