|
मैं नस्लवादी नहीं हूँ: जेड गुडी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शिल्पा शेट्टी के ख़िलाफ़ कथित नस्लवादी टिप्पणियों से विवादों में आईं जेड गुडी ने चैनल-4 के टीवी शो बिग ब्रदर से बाहर होने के बाद कहा कि वे नस्लवादी नहीं हैं. जेड गुडी को जब बिग ब्रदर के वीडियो क्लिप दिखाए गए तो उन्होंने कहा, "यह अप्रिय है." उन्होंने आगे कहा, " मैं नस्लवादी नहीं हूँ लेकिन वीडियो देख रही हूँ कि क्यों ऐसा प्रतीत हुआ. मेरी छवि ऐसी बन गई है जिसे मैं पसंद नहीं करती." बिग ब्रदर के घर से बाहर होने के बाद जेड गुडी को साक्षात्कार के लिए स्टूडियो में ले जाया गया. चैनल 4 की प्रस्तुतकर्ता डैविना मैक कॉल ने उन्हें उनके और शिल्पा के बीच हुए विवाद को लेकर टीवी समाचारों की सुर्ख़ियों के वीडियो क्लिप दिखाए और कहा कि उनके व्यवहार और टिप्पणी को लेकर हॉउस ऑफ़ कॉमन्स में सवाल उठ चुके हैं. डैविना मैक कॉल ने जेड गुड को यह भी बताया कि इस मसले पर भारत में भी काफ़ी तीख़ी प्रतिक्रियाएँ हुई हैं. इस पर जेड गुडी विचलित दिखीं और कुछ देर मौन रहने के बाद कहा, "यह काफ़ी गंभीर है." 82 फ़ीसदी लोगों के वोट से बिग ब्रदर के घर से बाहर होने वाली जेड गुडी ने कहा, " जिस किसी की भी भावना मेरी वजह से आहत हुई है मैं उनसे माफ़ी माँगती हूँ." जेड गुडी वर्ष 2002 में बिग ब्रदर के गैर-सेलेब्रिटी शो से काफ़ी चर्चित हुईं थीं. उन्होंने गुरुवार को बिग ब्रदर से कहा था, "मुझे इस घर को छोड़ना होगा क्योंकि लोग सोचते हैं कि मैं नस्लवादी जानवर हूँ, जो मैं नहीं हूँ. बिल्कुल भी नहीं." गुरुवार को रिकॉर्ड किए गए एपिसोड के बारे में चैनल-4 ने ख़बर दी थी कि शिल्पा और जेड की बीच सुलह हो गई है और दोनों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ढाढस बंधाने की कोशिश भी की. शिल्पा और जेड के बीच मुर्गा पकाने के मामले पर मतभेद शुरू हुए थे और तभी से दोनों के बीच तकरार चल रही थी. इसके बाद जेड गुडी पर आरोप लगे कि शिल्पा के लिए उनका व्यवहार नस्लवादी है. | इससे जुड़ी ख़बरें बिग ब्रदर के प्रायोजक ने हाथ खींचे18 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा ने नस्लभेद के आरोप वापस लिए18 जनवरी, 2007 | पत्रिका भारतीय अख़बारों में छाई शिल्पा18 जनवरी, 2007 | पत्रिका मामले को तूल न दें: परिवार की अपील18 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा मामले में धमकी भरे ई-मेल मिले17 जनवरी, 2007 | पत्रिका 'भारत नस्लवाद की नीति के ख़िलाफ़'17 जनवरी, 2007 | पत्रिका ब्रितानी अख़बारों में छाईं हैं शिल्पा04 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||