BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 जनवरी, 2007 को 13:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रितानी अख़बारों में छाईं हैं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी
ब्रितानी अख़बारों में छाईं हैं शिल्पा
गुलाबी-हरी साड़ी में लिपटी, झूमर, कमरबंद जैसे परंपरागत भारतीय गहनों से सजी शिल्पा जब बुधवार की रात लंदन के एलस्ट्री स्टूडियो पहुँची तो लाखों ब्रितानी दर्शकों ने उन्हें टीवी पर देखा.

टीवी रियलिटी शो बिग ब्रदर में हिस्सा लेने पहुँची शिल्पा शेट्टी अगली सुबह भी ब्रितानी मीडिया में छाई रहीं जब कई अख़बारों ने पहले पन्ने पर उनकी तस्वीर छापी और उनके बारे में विस्तार से लिखा.

'डेली स्टार', 'मेट्रो' और 'लंडन पेपर' ने तो शिल्पा के लिए पहले पन्ने एक बड़ा हिस्सा समर्पित कर दिया.

अधिकतर अख़बारों में शिल्पा की तस्वीर या उनसे जुड़ी ख़बरें हैं. अधिकतर अख़बारों ने लिखा है कि मात्र सत्रह वर्ष की उम्र में 'गाता रहे मेरा मन' से बॉलीवुड में धमाकेदार शुरूआत करने वाली शिल्पा के दुनिया भर में करोड़ों प्रशंसक हैं.

दैनिक 'लंडन पेपर' ने पहले पन्ने के एक चौथाई हिस्से में शिल्पा की आकर्षक तस्वीर छापी है और उसके नीचे लिखा है, "यह 'बॉलीवुड बॉमशेल' शिल्पा हैं, जिनके बिग ब्रदर में सफल होने की संभावना सबसे अधिक बताई जा रही है."

एक अन्य अख़बार 'मेट्रो' ने शिल्पा को परंपरागत भारतीय अंदाज़ में हाथ जोड़ कर अभिवादन स्वीकार करते हुए दिखाया है और बिग ब्रदर शो में हिस्सा लेने संबंधी ख़बर प्रकाशित की है.

'गार्डियन' ने 'बिग ब्रदर' की ख़बर के लिए पूरा पन्ना समर्पित करते हुए इस शो में भाग लेने वाले सभी ग्यारह हस्तियों की तस्वीर छापते हुए उनका परिचय पेश किया है.

डेली स्टार के मुख्य पेज़ पर शिल्पा

'गार्डियन' ने लिखा है- शिल्पा बॉलीवुड दर्शकों के लिए एक बहुत जाना-पहचाना नाम है जिसने सिर्फ़ सत्रह साल की उम्र में फ़िल्मों में प्रवेश करके दर्शकों में अपनी पहचान बना ली.

सबसे अधिक बिकने वाले टेबोलॉयड 'सन' ने लिखा है, "अपने फ़िगर के मामले में शिल्पा बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री समझी जाती हैं लेकिन उन्हें अफ़सोस है कि फ़िट रहने के लिए उनके घर में जिम की ख़ास सुविधा नहीं है."

'डेली मेल' ने शिल्पा के बारे में विस्तार से लिखते हुए उनकी उन ख़ूबियों का उल्लेख किया है जिसकी वजह से 'बिग ब्रदर' के निर्माताओं ने उनके सामने साढ़े तीन करोड़ रुपए की थैली खोल दी.

अख़बार ने लिखा है कि शिल्पा की गलैमरस इमेज़, मादकता भरी मुस्कान और आकर्षक शरीर ने 'बिग ब्रदर' के निर्माताओं को काफ़ी प्रभावित किया जिसके कारण उन्होंने शिल्पा को इस शो के लिए चुना.

बिग ब्रदर एक चर्चित टीवी शो है जिसमें इस सीरीज़ में अपने-अपने क्षेत्र की ग्यारह हस्तियों को शामिल किया गया है.

शिल्पा ने बिग ब्रदर हाउस में दाख़िल होने से पहले कहा, "इस कार्यक्रम में शामिल होकर मैं तमाम भारतीयों सर गौरव से ऊँचा करना चाहती हूँ." उनकी यह टिप्पणी भी ज़्यादातर अख़बारों में प्रकाशित हुई है.

उर्मिलाकराची में बॉलीवुड
इन दिनों कराची में बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी फ़िल्म सितारे जुटे हुए हैं.
शिल्पा शेट्टीशिल्पा 'बिग ब्रदर' में
शिल्पा शेट्टी को ब्रिटेन के टीवी दर्शक सोते-जागते, खाते-पीते देख रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'मुझसे शादी करोगी, शिल्पा?'
05 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>