BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 जनवरी, 2007 को 13:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शिल्पा टीवी शो 'बिग ब्रदर' में शामिल
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा को इस शो के लिए मोटी रक़म मिली है
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बुधवार से ब्रितानी टीवी शो 'बिग ब्रदर' में शामिल हो गईं.

इस शो में उनके साथ इंग्लैंड और अमरीका की ग्यारह नामी-गिरामी हस्तियाँ भाग ले रही हैं.

पहले दिन शो में पहुँचने पर शिल्पा शेट्टी का ज़ोरदार स्वागत किया गया.

उन्होंने साड़ी और भारतीय गहने ठेठ देसी अंदाज़ में पहने थे, उन्होंने हाथ जोड़कर दर्शकों को नमस्कार किया.

भारतीय समाचार पत्रों के अनुसार उन्हें इस शो के लिए तक़रीबन सात लाख डॉलर (लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए) मिलने वाले हैं.

पूर्व मिस ग्रेट ब्रिटेन डैनिएल लॉयड को इस कार्यक्रम में उनकी पंसद के किसी भी व्यक्ति के साथ जोड़ी बनाने का अवसर दिया जाएगा.

सन अख़बार के मुताबिक़ इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों की हृदयगति पर विशेष उपकरण से नज़र रखी जाएगी.

इस सिरीज़ में भाग लेने वाले लोग अपनी अदाओं से दूसरे प्रतिभागियों की दिल की धड़कन को बढ़ाने की कोशिश करेंगे.

शेट्टी अपने वास्तविक जीवन में अक्सर अपनी शादी की अटकलों को लेकर चर्चा में रहती हैं.

शेट्टी ने हाल ही में एक अख़बार से कहा था कि, "मैं शादी करूंगी पर तीन साल बाद. फ़िलहाल मेरी ज़िंदगी में कोई राजकुमार नहीं है और मैं अकेली बहुत ख़ुश हूँ".

कार्यक्रम में भाग लेने वालों माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन जैक्सन, पॉप गायक इयान वाटकिंस और फ़िल्म निर्देशक केन रसेल जैसी हस्तियाँ शामिल हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टीशिल्पा की शादी!
हज़ारों प्रशंसकों ने शिल्पा शेट्टी से पूछा है कि क्या वो शादी के लिए तैयार हैं...
उर्मिलाकराची में बॉलीवुड
इन दिनों कराची में बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी फ़िल्म सितारे जुटे हुए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>