BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 जनवरी, 2007 को 10:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बदमिज़ाज' जेड में है सोच-समझ की कमी

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा के ख़िलाफ़ नस्ली टिप्पणियों पर ब्रिटेन में लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है
छोटे-छोटे बाल और बड़ा मुँह- जिससे जब बोल फूटते हैं तो आप या तो हँस सकते हैं या फिर माथा पीट सकते हैं. ये हैं जेड गुडी.

जेड पेशे से नर्स हैं पर सच मानिए ब्रिटेन में उनकी पहचान एक ऐसी लड़की की है जो बदमिज़ाज है, मुँहफट है, जिसमें सोच-समझ की बहुत कमी है.

दक्षिण लंदन के बर्मनडेसी की जेड ने ज़्यादा दुनिया नहीं देखी है लेकिन उन्होंने रियलिटी टीवी बहुत देखा है. देखने वाले उन्हें बहुत पसंद करते हैं और मीडिया उनसे उतनी ही नफ़रत करता है.

अब जेड का विश्व ज्ञान सुनिए. उनके हिसाब से 'रियो द जिनेरो' किसी आदमी का नाम है. उनको यह भी नहीं पता कि अमरीका में अंग्रेज़ी बोली जाती है. तो ज़रा सोचिए उन्हें कैसे पता चलता कि भारत कहाँ है.

शिल्पा शेट्टी मौन हैं. जेड की बोलचाल, पहनावा, खानपान सभी शिल्पा से एकदम अलग. यानी दोनों में ज़मीन-आसमान का अंतर है. बेचारी जेड को क्या पता कि शिल्पा बॉलीवुड की अभिनेत्री हैं, अच्छे बंगले में रहती हैं, किसी झोपड़पट्टी में नहीं.

शिल्पा अपनी छरहरी काया और खूबसूरती की कमाई खाती हैं तो जेड को चिंता रहती है कि अपने छोटे टी-शर्ट और तंग जींस से वो अपनी बढ़ती तोंद कैसे छुपा पाए.

बेचारी जेड अंग्रेज़ी भी ठीक से नहीं बोल पातीं. व्याकरण के बारे में उन्होंने सुना नहीं और उन्हें बहस करनी पड़ रही है शिल्पा शेट्टी से, जिनके प्रचारक कहते हैं कि वो छह भाषाएँ बोलती हैं.

खेल पाउंड का

जेड के लिए शायद उनका मुख्य पेशा रियलिटी टीवी शो करना है. वो इससे लाखों पाउंड कमा चुकी हैं. क़िस्मत देखिए कि ब्रिटेन के निचले सदन, हाउस ऑफ़ कॉमन्स में उनकी चर्चा हुई.

जेड गुडी
जेड गुडी को फर्राटेदार अंग्रेज़ी बोलने वाली शिल्पा शेट्टी से बहस करनी पड़ रही है

ब्रिटेन के वित्त मंत्री गॉर्डन ब्राउन को भी अब पता चल गया है कि ये जेड गुडी कौन है. मुँहफट, बदमिज़ाज और सरकारों का सिरदर्द बनी जेड आजतक जहाँ अपने इन्हीं गुणों के कारण लोगों को मोह रहीं थीं, अब शायद एशियाई लोगों की नफ़रत उन्हें बिग ब्रदर से बाहर का दरवाज़ा दिखा दे.

पर जेड उसके बाद टेबलॉयड अखबारों को अपने रंगीले अंदाज़ में शिल्पा पर अपनी राय सुनाकर और पैसा कमाएंगी. जाने-अनजाने में शिल्पा से भिड़कर उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री को भी ऐसी प्रसिद्धि दे दी जितनी कि उनके फ़िल्मी करियर में उन्हें नहीं मिली थी.

और शायद जेड का ही तोहफा हो कि करोड़ों रुपए लेकर बिग ब्रदर में पहुँची शिल्पा शेट्टी यह शो ही जीत जाएँ और दुकानों के उद्घाटन जैसे कामों में सिमटता जा रहा उनका करियर एक बार फिर चल निकले.

मेरा मानना है कि सारे ड्रामे के बाद शिल्पा शेट्टी और जेड एक-दूसरे को ‘थैंक यू’ ज़रूर कहेंगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>