|
जेड गुडी की भारत दौरे की मंशा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के टेलीविज़न शो बिग ब्रदर में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ बर्ताव को लेकर विवादों में घिरी जेड गुडी ने भारत का दौरा करने की इच्छा जताई है. बिग ब्रदर में शिल्पा शेट्टी के साथ नस्लवादी बर्ताव के आरोपों का सामना करने वाली जेड गुडी की इस भारत यात्रा को शायद अपनी छवि बचाने की एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. ग़ौरतलब है कि जेड गुडी के ब्रांड वाले इत्र की बोतलबंदी करने वाली भारतीय कंपनी ने काम रोकने की घोषणा कर दी है. ब्रिटेन में बुधवार को मीडिया में छपी ख़बरों के अनुसार जेड गुडी ने भारत जाने के इरादे से पहले ही वीज़ा के लिए अर्ज़ी दे दी है लेकिन उन्हें वीज़ा मिलता है या नहीं, इसके लिए उन्हें कम से कम एक सप्ताह का इंतज़ार करना पड़ेगा. और उन्होंने कहा है, "मैं भारत का दौरा करने की सोच रही हूँ क्योंकि मुझे वहाँ आने का न्यौता मिला है." जेड गुडी ने कहा है कि बिग ब्रदर कार्यक्रम में विवाद उठने के बाद उनके घर पर भी कुछ हमले किए गए और उनके घर की कुछ खिड़कियाँ तोड़ दी गईं. उस समय वे न तो ख़ुद और न ही उनके दोनों बच्चों में से कोई, घर में मौजूद था. बिग ब्रदर कार्यक्रम से बाहर होने के बाद से ही जेड गुडी होटल में रह रही हैं और अभी वह अपने बेटों से भी नहीं मिली हैं. क़रीब तीन सप्ताह पहले बिग ब्रदर के घर में दाख़िल होते समय ही वह अपने बेटों से मिली थीं. जेड गुडी के दोनों बच्चे अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं और गुडी बिग ब्रदर के घर से निकलने के बाद इसलिए अपने बेटों से नहीं मिली हैं क्योंकि वह मानसिक रूप से उनसे मिलने की अवस्था में नहीं थीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें नस्लवाद की बू से उड़ी परफ़्यूम की ख़ुशबू 22 जनवरी, 2007 | पत्रिका बिग ब्रदर के डांस शो में ख़ूब नाची शिल्पा21 जनवरी, 2007 | पत्रिका मैं नस्लवादी नहीं हूँ: जेड गुडी20 जनवरी, 2007 | पत्रिका 'बदमिज़ाज' जेड में है सोच-समझ की कमी19 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा के मामले में राजनीतिज्ञ भी उलझे17 जनवरी, 2007 | पत्रिका 'भारत नस्लवाद की नीति के ख़िलाफ़'17 जनवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||