|
'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी जीतीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नस्लवाद के आरोपों की आग में झुलसे और इस कारण पूरी अंतरराष्ट्रीय मीडिया का आकर्षण बने ब्रिटेन के मशहूर कार्यक्रम सेलिब्रिटी बिग ब्रदर में इस बार विजेता बनी हैं हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी. जीत की खुशी का इज़हार करने के लिए शिल्पा के पास न तो शब्द थे और न ही ज़बान. बस, सबकुछ आँखों से छलककर बाहर आ गया. जीत की घोषणा के बाद शिल्पा जैसे ही बाहर आईं, दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया और चारों ओर रोशनी, आतिशबाज़ी शुरू हो गई. शिल्पा ने भी हाथ हिला-हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लोगों से कहा, " मेरे देश को गौरवांन्वित करने के इस शानदार अवसर के लिए आपका धन्यवाद." 'बिग ब्रदर' में आख़िरी दिन आख़िरी दिन बिग ब्रदर के घर में पाँच लोग मौजूद थे- शिल्पा, जर्मीन, डर्क, इयन, डेनियल और जैक. पहले बाहर हुए जैक और डेनियल. फिर बारी आई इयन की. इसके बाद घर में बच गए शिल्पा, डर्क और जर्मीन. तनाव बढ़ रहा था और बाहर भीड़ में भी शोरगुल बढ़ता जा रहा था. और जब इसके बाद डर्क बाहर हुए, तो शिल्पा समर्थकों में एक ओर तो उत्साह था तो दूसरी ओर तनाव. डर्क ने बाहर आकर शिल्पा का गुणगान किया और समां बाँध दिया. उन्होंने शिल्पा के प्रति अपने प्रेम का इज़हार तो किया ही, शिल्पा की प्रशंसा के पुल बाँध दिए और हँसते हुए अफ़सोस भी जताया कि शिल्पा ने उन्हें गंभीरता से नहीं मिला. ऊपर चढ़ा ग्राफ़ अब शिल्पा को इस विवाद से सहानुभूति वोट मिले या नहीं- इस पर भले ही लोग बहस करते रहे लेकिन अब सच यही है कि शिल्पा चैम्पियन हैं और ब्रिटेन के साथ-साथ भारत में उनकी लोकप्रियता का ग्राफ़ काफ़ी बढ़ा है.
इस महीने की तीन तारीख़ को शिल्पा जब बिग ब्रदर के घर में दाख़िल हुई थी, तो शायद ही किसी को इसका अंदाज़ा था कि शिल्पा इतनी सुर्ख़ियाँ बटोरेंगी और आख़िरकार ख़िताब भी जीतेंगी. बिग ब्रदर के घर का माहौल उस समय बदला जब पहले भी बिग ब्रदर में शामिल हो चुकीं जेड गुडी अपनी माँ जैकी और ब्वॉय फ़्रेंड जैक के साथ बिग ब्रदर के घर में दाख़िल हुईं. पहले शिल्पा और जैकी के बीच वाकयुद्ध शुरू हुआ. जैकी के तीखे शब्दों से शिल्पा अभी झल्ला ही रहीं थी कि जैकी घर से बाहर हो गईं. लेकिन उसके बाद उनके ख़िलाफ़ मोर्चा संभाला उनकी बेटी जेड ने. जेड का साथ दिया जैक, डेनियल और जो ने. मामला इतना बढ़ा कि इन पर नस्लवाद के आरोप लगे. लोगों ने ऑफ़कॉम के पास हज़ारों की संख्या में आवेदन भेजे. विवादित हुआ शो संसद में मामला उठा और भारत के दौरे पर गए वित्त मंत्री गॉर्डन ब्राउन को भी कड़े सवालों का सामना करना पड़ा. प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को संसद में जवाब देना पड़ा. क्लियो से बातचीत में शिल्पा ने भी इसे नस्लवाद की संज्ञा दे डाली. फिर क्या था चैनल फ़ोर पर कार्यक्रम बंद करने तक का दबाव बढ़ा लेकिन बाद में शिल्पा ने अपने आरोपों को वापस ले लिया. यह मामला ब्रिटेन और भारत में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया की भी सुर्खियाँ बन गया. लेकिन जेड के बिग ब्रदर के घर से जाने के बाद स्थितियाँ सुधरीं. घर से बाहर निकलने के बाद जेड को एहसास हुआ कि उन्होंने क्या किया है. मीडिया के सामने जेड ख़ूब रोईं-धोईं और अपनी ओर से स्पष्टीकरण भी दिया. और आख़िरकार बिग ब्रदर में शिल्पा ने जीत हासिल कर ही ली. |
इससे जुड़ी ख़बरें शिल्पा मामले में धमकी भरे ई-मेल मिले17 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा और जेड के बीच ज़ोरदार लड़ाई17 जनवरी, 2007 | पत्रिका टूट गया शिल्पा के सब्र का बाँध17 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा की बढ़ती हताशा...17 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा काफ़ी चर्चा में...17 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा के सामने शादी का प्रस्ताव!17 जनवरी, 2007 | पत्रिका खर्राटों से तो राहत मगर...17 जनवरी, 2007 | पत्रिका बिग ब्रदर में शिल्पा शेट्टी17 जनवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||