BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 17 जनवरी, 2007 को 11:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शिल्पा के सामने शादी का प्रस्ताव!
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा को इस शो के लिए मोटी रक़म मिली है
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ब्रितानी टीवी शो 'बिग ब्रदर' में शामिल हुई हैं और लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. इस शो में उनके साथ इंग्लैंड और अमरीका की ग्यारह नामी-गिरामी हस्तियाँ भाग ले रही हैं.

शिल्पा को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टीवी कार्यक्रम निर्माताओं ने मोटी रक़म दी है.

कार्यक्रम में भाग लेने वालों माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन जैक्सन, पॉप गायक इयान वाटकिंस और फ़िल्म निर्देशक केन रसेल जैसी हस्तियाँ शामिल हैं.

'बिग ब्रदर' में शिल्पा के दिन-रात कैसे बीते, यहाँ पढ़िए. --

********************************************************

छठा दिन, नौ जनवरी

बिग ब्रदर के घर में सिर्फ़ शिल्पा के ही चर्चे हैं, कभी अमरीकी फ़िल्मों के नायक रहे 61 वर्षीय डर्क बेनेडिक्ट को तो शिल्पा ने दीवाना बना दिया है. वे सोते-जागते उठते-बैठते शिल्पा का ही नाम जपते रहते हैं. उन्होंने शिल्पा को ख़ुश करने के लिए कुछ भी करने का फ़ैसला कर लिया है.

इयान और शिल्पा
इयान और शिल्पाः कुछ कुछ होता है?

मजाक-मज़ाक में डर्क ने शिल्पा के सामने शादी का प्रस्ताव तक रख दिया, शिल्पा ने भी हँसते हुए कहा कि अगर वे चाहें तो उन्हें गोद ले सकते हैं. शिल्पा ने कहा कि वे जब भी शादी करेंगी तो किसी भारतीय के साथ ही करेंगी वर्ना दोनों को बहुत बदलना होगा जो ठीक नहीं होगा.

इतना ही नहीं, बिग ब्रदर कार्यक्रम की शुरूआत से पहले अपने समलैंगिक होने की घोषणा कर चुके इयन भी शिल्पा पर लट्टू नज़र आ रहे हैं. उन्हें कई बार शिल्पा के साथ बिल्कुल चिपककर बैठे हुए देखा गया, एक बार उन्होंने शिल्पा के कंधे पर सिर रखकर उनसे गाना सुनाने की फ़रमाश की.

इयन ने शिल्पा के प्रति डर्क की तरह दीवानगी का इज़हार तो नहीं किया है लेकिन उनके दिल में भी कुछ-कुछ होता दिख रहा है.

*****************************************************

पाँचवा दिन, आठ जनवरी

जेड की माँ से नाराज़ चल रहीं शिल्पा के लिए पाँचवा दिन काफ़ी ख़ुशगवार रहा. वे पहली बार बिग ब्रदर के घर में खुलकर हँसती हुई देखी गईं.

बुज़ुर्ग दंपत्ति से मिलकर शिल्पा ख़ुश थीं

बिग ब्रदर की विजेता रह चुकी जेड के दादा-दादी को एक विशेष डिनर पर आमंत्रित किया गया था जिसमें लियो ने बटलर की भूमिका निभाते हुए खाना परोसा.

शिल्पा बुज़ुर्ग दंपत्ति के साथ डाइनिंग टेबल पर थीं और खूब सज-धजकर बैठी थीं.

वे बुज़ुर्गों के मज़ाकों पर खुलकर हँसती रहीं और एक दिन पहले का उनका ग़ुस्सा ग़ायब हो चुका था.

उन्होंने बुज़ुर्ग दंपत्ति की बहुत तारीफ़ की और उनके आपसी प्यार से काफ़ी प्रभावित दिखीं.

शिल्पा शेट्टी'नस्लवाद नहीं'
ब्रितानी शो बिग ब्रदर ने कहा है कि शो में नस्लवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टीशिल्पा की शादी!
हज़ारों प्रशंसकों ने शिल्पा शेट्टी से पूछा है कि क्या वो शादी के लिए तैयार हैं...
उर्मिलाकराची में बॉलीवुड
इन दिनों कराची में बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी फ़िल्म सितारे जुटे हुए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>