BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 17 जनवरी, 2007 को 11:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टूट गया शिल्पा के सब्र का बाँध
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा को इस शो के लिए मोटी रक़म मिली है
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ब्रितानी टीवी शो 'बिग ब्रदर' में शामिल हुई हैं और लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. इस शो में उनके साथ इंग्लैंड और अमरीका की ग्यारह नामी-गिरामी हस्तियाँ भाग ले रही हैं.

शिल्पा को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टीवी कार्यक्रम निर्माताओं ने मोटी रक़म दी है.

कार्यक्रम में भाग लेने वालों माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन जैक्सन, पॉप गायक इयान वाटकिंस और फ़िल्म निर्देशक केन रसेल जैसी हस्तियाँ शामिल हैं.

'बिग ब्रदर' में शिल्पा के दिन-रात कैसे बीते, यहाँ पढ़िए. --

********************************************************

12वाँ दिन, 15 जनवरी

मुर्ग़ी को लेकर शिल्पा की शुरू हुई मुसीबत ख़त्म होने के नाम नहीं ले रही. मुर्ग़ी के बहाने शिल्पा पर वार हो रहे हैं. पहले तो लगा शिल्पा इससे निकल जाएँगी.

लेकिन शायद ऐसा नहीं था. घरवालों ख़ासकर महिला प्रतियोगियों के व्यवहार से हताश-परेशान शिल्पा आख़िरकार टूट गईं. ख़ूब रोईं. लेकिन लाख टके का सवाल ये है कि उनके रोने-धोने से कोई असर पड़ेगा या नहीं.

शिल्पा से सबसे ज़्यादा नाराज़ है डेनियल और उनकी नाराज़गी का आलम ये है कि वे लगातार शिल्पा के बारे में अपशब्द भी कह रही हैं.

कई दिनों से डेनियल के निशाने पर हैं शिल्पा

उनके साथ बनी हुई हैं जेड गुडी और अब तो थोड़ा शांत रहने वाली जो भी शिल्पा विरोधी अभियान का हिस्सा बन गई है. अब शिल्पा के साथ जर्मीन जैक्सन हैं, उनके प्रेम में पागल डर्क बेनेडिक्ट हैं और हैं इयन वाटकिंस.

इयन वाटकिंस तो शिल्पा को अलग-थलग करने की रणनीति से इतने दुखी हैं कि बिग ब्रदर के डायरी रूम में जाकर वे ख़ूब रोए और कह डाला कि शिल्पा के साथ अच्छा नहीं हो रहा.

एक समय तो ऐसा भी लगा कि शिल्पा अपने ऊपर हो रहे प्रहारों को नजरअंदाज़ कर देंगी. शिल्पा ने ऐसा किया भी, वो पहले इयन वाटकिंस के साथ और फिर डर्क के साथ टेबल टेनिस खेलने में लग गईं.

लेकिन उनके विरोधी इस पर भी शांत नहीं हुए और मुर्ग़ी को लेकर टिप्पणियों का दौर जारी रहा. आख़िरकार रात के समय शिल्पा, जेड गुडी और क्लियो आमने-सामने बैठीं.

शिकवे-शिकायतों का दौर चला. लेकिन निशाना शिल्पा ही रहीं. जेड गुडी ने उनके सच्चे होने पर सवाल उठाया, तो शिल्पा रो पड़ीं. उनकी आँखों से आँसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे.

क्लियो ने उन्हें चुप कराया और जेड उनसे गले भी मिलीं. लेकिन गले मिलने में जेड कितनी सच्ची थी. ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

इस रोने-धोने के बीच शिल्पा ने जर्मीन से अपने प्यार की भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि उन्होंने दो बार प्रेम किया और एक बार तो एक हीरो से ही. लेकिन इस हीरो ने उन्हें धोखा दिया.

अब ये 'खिलाड़ी हीरो' कौन था- आप ही अंदाज़ा लगाइए.

********************************************************
ग्यारहवाँ दिन, 14 जनवरी

शिल्पा ने रविवार को खाना बनाने का फ़ैसला किया, उन्होंने मुर्गी पकाने का फ़ैसला किया लेकिन यही उनके जी का जंजाल बन गया.

जो ने कहना शुरू किया, "मुझे इस चिकेन से डर लग रहा है, मैं उसका भरोसा नहीं कर सकती."

शिल्पा और डर्क

जेड और डैनियला ने इस बात पर भी काफ़ी हंगामा मचाया कि शिल्पा इतनी देर क्यों लगा रही हैं, उन्हें बहुत तेज़ भूख लगी है.

शिल्पा ने काफ़ी धैर्य का परिचय दिया लेकिन उनकी मुर्गी को लेकर घर में क्लेश जारी रहा, लोग तरह-तरह की टिप्पणियाँ करते रहे.

जब मुर्गी बन गई तो भी किसी को उसकी शक्ल पसंद नहीं आई, किसी को उसकी रंगत और डैनियला ने कहा कि उसमें मसाले बहुत ज़्यादा हैं.

मुर्गी कैसी बनी थी यह तो कहना मुश्किल है लेकिन भूखे लोगों ने उसका सफाया ज़रूर कर दिया, इतना कुछ सहने के बाद शिल्पा चुपचाप उठीं और गार्डन में जाकर बैठ गईं.

जहाँ मुर्गी के बहाने बाक़ी प्रतिभागियों के व्यंग्यबाणों की चोट से तिलमिलाकर वे काफ़ी देर तर रोती रहीं.

शिल्पा शेट्टीमामला ने तूल पकड़ा
'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी के साथ कथित भेदभाव का मामला ब्रितानी संसद पहुँचा.
शिल्पा शेट्टी'नस्लवाद नहीं'
ब्रितानी शो बिग ब्रदर ने कहा है कि शो में नस्लवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
शिल्पा की बढ़ती हताशा...
17 जनवरी, 2007 | पत्रिका
शिल्पा काफ़ी चर्चा में...
17 जनवरी, 2007 | पत्रिका
खर्राटों से तो राहत मगर...
17 जनवरी, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>