BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 17 जनवरी, 2007 को 11:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शिल्पा काफ़ी चर्चा में...
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा को इस शो के लिए मोटी रक़म मिली है
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ब्रितानी टीवी शो 'बिग ब्रदर' में शामिल हुई हैं और लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. इस शो में उनके साथ इंग्लैंड और अमरीका की ग्यारह नामी-गिरामी हस्तियाँ भाग ले रही हैं.

शिल्पा को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टीवी कार्यक्रम निर्माताओं ने मोटी रक़म दी है.

कार्यक्रम में भाग लेने वालों माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन जैक्सन, पॉप गायक इयान वाटकिंस और फ़िल्म निर्देशक केन रसेल जैसी हस्तियाँ शामिल हैं.

'बिग ब्रदर' में शिल्पा के दिन-रात कैसे बीते, यहाँ पढ़िए. --

********************************************************

आठवाँ दिन, 11 जनवरी

बिग ब्रदर के घर में एक बार फिर शिल्पा की चर्चा है. हालाँकि इस बार उन्हें घर से बाहर निकालने के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया है लेकिन उनकी 'दुश्मन' जैकी बिग ब्रदर के घर से बाहर क्या गईं, उनके ख़िलाफ़ गुटबंदी शुरू हो गई लगती है.

जैकी के घर से निकाले जाने के बाद शिल्पा शेट्टी काला चश्मा धारण करके अपने बिस्तर में लेट गई थी. लेकिन उसके बाद से ही उनके ख़िलाफ़ फ़ुसफ़ुसाहट शुरू हो गई.

डेनियल भी शिल्पा के ख़िलाफ़ बोल रही हैं

जेड गुडी और उनके ब्वॉय फ़्रेंड जैक की तो पीड़ा समझी जा सकती थी. लेकिन डेनियल का ग़ुस्सा शिल्पा की बढ़ती लोकप्रियता से तो नहीं. ख़ैर ये जाने दीजिए. इस बार तो डेनियल का ग़ुस्सा भी शिल्पा को बाहर नहीं निकाल सकता.

जेड गुडी और उनके ब्वॉय फ़्रेंड जैकी के जाने से दुखी थे, तो माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन काफ़ी ख़ुश थे. क्योंकि जैकी से वे भी ख़ुश नहीं थे और उन्हें भी शिल्पा के गुट का माना जाने लगा है. शिल्पा को घर वालों का व्यवहार समझ में आ रहा था. शायद इसी कारण वे बाथरूम में लंबे समय तक बंद रहीं.

शिल्पा के विरोधियों ने लगता है उन पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करने का मन बनाया और इसलिए उनके कथित प्रेमी के रूप में उभरने वाले डर्क बेनेडिक्ट को नॉमिनेट कर दिया गया है. घरवालों की ओर से डर्क के अलावा लियो भी नॉमिनेट हुए हैं. जो पिछले कुछ दिनों से बिद ब्रदर से काफ़ी नाराज़ हैं और गाहे-बगाहे अपने अपशब्दों से बिग ब्रदर की बखिया उधेड़ते रहते हैं. इसके साथ-साथ नामांकन पर चर्चा करने के कारण अपने आप नॉमिनेट हुई हैं कैरल.

अब देखना ये है कि शिल्पा को अलग-थलग करने की रणनीति कामयाब होती है या शिल्पा बॉलीवुड के किसी फ़ैमिली ड्रामा की तरह आख़िरकार घरवालों का दिल जीतने में सफल होती है.

********************************************************

सातवाँ दिन, 10 जनवरी

बिग ब्रदर के घर में बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी अभी बनी हुई हैं. सातवें दिन पाँच लोगों पर बिग ब्रदर के घर से बाहर निकाले जाने के लिए तलवार लटक रही थी. लेकिन ये पाँच लोग इससे अनजान थे. इनमें शिल्पा शेट्टी भी शामिल थीं.

जैकी बिग ब्रदर के घर से बाहर निकलीं

लेकिन आख़िकार बिग ब्रदर के घर से निकाला गया जेड गुडी की माँ जैकी को. वही जैकी जिनकी और शिल्पा की बिल्कुल नहीं बन रही थी. बिग ब्रदर के घर से निकाले जाने से पहले भी जैकी और शिल्पा की तकरार जारी थी.

और इस बार तो जैकी की बेटी जेड गुडी भी अपनी माँ के साथ शामिल हो गईं. जब बिग ब्रदर ने साप्ताहिक शॉपिंग लिस्ट भेजी और घरवालों को ये तय करने के लिए कहा कि उन्हें एक ख़ास दायरे में क्या-क्या चीज़ें चाहिए.

शिल्पा ने इसमें पहल की तो जैकी और उनकी बेटी को अच्छा नहीं लगा. ख़ैर एक बार फिर वाक युद्ध हुआ और इस बार शिल्पा काफ़ी दुखी हुईं. उन्होंने अपना दुख बाँटा कैरल और लियो से. ख़ैर जब बिग ब्रदर से घर से निकाले जाने की बारी आई तो डायरी रूम में बुलाया गया जैकी को और फिर घर वालों को भी डायरी रूम का नज़ारा देखने को मिला.

डर्क और शिल्पा के बीच रोमांस की चर्चा चल रही है

बिग ब्रदर ने ये राज़ खोला कि शुक्रवार से ही पाँच लोगों पर वोटिंग चल रही है और घर से निकाला जा रहा है जैकी को. जैकी को चप्पल पहनने और घर वालों को गुड बॉय कहने का भी मौक़ा नहीं दिया गया. जेड तो अपनी माँ के निकाले जाने पर काफ़ी दुखी थी और फूट-फूट कर रो रही थीं. वहीं शिल्पा ने काला चश्मा धारण कर लिया था. अपना 'दुख' छिपाने के लिए या ख़ुशी छिपाने के लिए...इसका अंदाज़ा आप ही लगाइए. बाद में जैकी ने बाहर निकलने के बाद शिल्पा पर अपना ग़ुस्सा निकाला और कहा कि वे बार-बार उनसे उलझ रही थी.

इससे अलग शिल्पा और डर्क बेनेडिक्ट के बीच कथित रोमांस भी सुर्ख़ियाँ बटोर रहा है. बिग ब्रदर के कार्यक्रम में भी इस पर चर्चा हुई. घर के अंदर भी शिल्पा ने यह कहकर रोमांस को और बल दे दिया कि डर्क बेनेडिक्ट काफ़ी सेक्सी हैं. तो इस रोमांस पर आप भी लगाइए अंदाज़ा.

शिल्पा शेट्टी'नस्लवाद नहीं'
ब्रितानी शो बिग ब्रदर ने कहा है कि शो में नस्लवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टीशिल्पा की शादी!
हज़ारों प्रशंसकों ने शिल्पा शेट्टी से पूछा है कि क्या वो शादी के लिए तैयार हैं...
उर्मिलाकराची में बॉलीवुड
इन दिनों कराची में बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी फ़िल्म सितारे जुटे हुए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>