|
बिग ब्रदर में शिल्पा शेट्टी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ब्रितानी टीवी शो 'बिग ब्रदर' में शामिल हुई हैं और लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. इस शो में उनके साथ इंग्लैंड और अमरीका की ग्यारह नामी-गिरामी हस्तियाँ भाग ले रही हैं. शिल्पा को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टीवी कार्यक्रम निर्माताओं ने मोटी रक़म दी है. कार्यक्रम में भाग लेने वालों माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन जैक्सन, पॉप गायक इयान वाटकिंस और फ़िल्म निर्देशक केन रसेल जैसी हस्तियाँ शामिल हैं. 'बिग ब्रदर' में शिल्पा के दिन-रात कैसे बीते, यहाँ पढ़िए. -- ******************************************************** दूसरा दिन, शुक्रवार, पाँच जनवरी शुक्रवार को दिन शिल्पा शेट्टी के लिए अच्छी ख़बर लेकर नहीं आया. पहले ही हफ़्ते में शिल्पा शेट्टी पर बिग ब्रदर के घर से बाहर निकलने का ख़तरा मँडराने लगा है.
जिन छह लोगों में से एक को अगले सप्ताह बुधवार को बिग ब्रदर का घर छोड़ना पड़ सकता है, उनमें शिल्पा शेट्टी भी शामिल हैं. हालाँकि पहले दिन के मुक़ाबले शिल्पा का दिन अच्छा गुज़रा. बिग ब्रदर के घर में अन्य लोगों से वे ज़्यादा घुलने-मिलने लगीं हैं. बिग ब्रदर के डायरी रूम में जाकर शिल्पा ने अपनी मुश्किलें भी बयां की. उन्होंने बताया कि वे बिग ब्रदर के घर में उनके साथ रह रहे लोगों का नाम याद नहीं रख पा रहीं. शिल्पा को अपनी माँ की भी याद आ रही है क्योंकि उनके मुताबिक़ ये पहला मौक़ा है जब उन्हें अपनी माँ के बिना आउटडोर जाना पड़ा है. शिल्पा शेट्टी और दो अन्य लोगों को छोड़ जब आठ लोगों को अलग रहने के लिए कहा गया तो शिल्पा रो पड़ीं. लेकिन अब उनके नए साथी हैं जेड, उनके ब्वॉय फ़्रेंड और उनकी माँ. उनके अलावा केन रसेल और माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन भी उनके साथ बिग ब्रदर के आलीशान घर में रह रहे हैं जबकि बाक़ी कुछ दिनों तक उनकी देखभाल करेंगे यानी उन छह लोगों के लिए नौकर का काम करेंगे. लेकिन इस खेल में ट्विस्ट ये है कि बिग ब्रदर के आलीशान घर में रहने वाले छह लोग यानी शिल्पा शेट्टी, केन रसेल, जर्मीन, जेड, उनके ब्वॉय फ़्रेंड और उनकी माँ में से ही कोई एक बुधवार को घर से बाहर जाएगा. जेड वर्ष 2003 में बिग ब्रदर में तीसरे स्थान पर रही थी. लेकिन उन्होंने इसके बाद अपनी लोकप्रियता को काफ़ी भुनाया और किताब लिखकर भारी कमाई की. ******************************************************** पहला दिन, गुरूवार, चार जनवरी ठेठ भारतीय अंदाज़ में बिग ब्रदर हाउस में पहुँची शिल्पा काफ़ी चुप-चुप रहीं और लोगों के परखने की कोशिश में लगी रहीं.
उन्हें ठंड लग रही थी इसलिए उन्होंने बादामी रंग का शॉल ओढ़ लिया. बिग ब्रदर हाउस में ग्यारह लोगों के लिए नौ सिंगल और एक डबल बेड है यानी कम से कम दो लोगों को साथ सोना पड़ेगा. इससे बचने के लिए शिल्पा ने पहले ही एक बिस्तर पर अपना दावा कर दिया. रात में केन रसेल के खर्राटों की आवाज़ से बचने के लिए शिल्पा को अपने कानों पर तकिया लगाना पड़ा. उन्होंने ज़्यादातर समय महिला प्रतिभागियों के साथ बिताया. कई प्रतिभागियों को बिग ब्रदर के डायरी रूम में बुलाया गया लेकिन उनमें शिल्पा नहीं थीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें शिल्पा शेट्टी ने लाहौर 'लूटा'26 मार्च, 2004 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||