|
शिल्पा की बढ़ती हताशा... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ब्रितानी टीवी शो 'बिग ब्रदर' में शामिल हुई हैं और लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. इस शो में उनके साथ इंग्लैंड और अमरीका की ग्यारह नामी-गिरामी हस्तियाँ भाग ले रही हैं. शिल्पा को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टीवी कार्यक्रम निर्माताओं ने मोटी रक़म दी है. कार्यक्रम में भाग लेने वालों माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन जैक्सन, पॉप गायक इयान वाटकिंस और फ़िल्म निर्देशक केन रसेल जैसी हस्तियाँ शामिल हैं. 'बिग ब्रदर' में शिल्पा के दिन-रात कैसे बीते, यहाँ पढ़िए. -- ******************************************************** दसवाँ दिन, 13 जनवरी बिग ब्रदर ने घर में रहने वालों को दो ग्रुपों में बाँटकर नाच-गाने का स्टेज शो करने का हुक़्म दिया.
शिल्पा माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन के ग्रुप में थीं और उन्हें जैक्सन-फ़ाइव के एक गाने का स्टेज शो करना था. शिल्पा ने काफ़ी दिल लगाकर रिहर्सल में हिस्सा लिया लेकिन वे बार-बार यही कहती रहीं कि वे नाच ज़रूर सकती हैं लेकिन अँगरेज़ी गाने के बोल उनकी ज़बान से अच्छे नहीं लग रहे. लेकिन जर्मीन ने आख़िरकार उन्हें गाने के लिए राज़ी कर लिया. एक हिस्से में कुछ देर के लिए शिल्पा को अकेले गाना था 'ओ बेबी...बेबीईईईईई' जो शिल्पा को बहुत कठिन लग रहा था लेकिन जर्मीन के साथ थोड़े पूर्वाभ्यास के बाद शिल्पा मंच पर उतरीं. जर्मीन के नेतृत्व वाली टीम का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा, सभी प्रतिभागियों ने माइकल जैक्सन स्टाइल के विग और कॉस्ट्यूम पहन रखे थे, शिल्पा ने कोई गड़बड़ी नहीं की जिसकी उन्हें बहुत आशंका थी. स्टेज शो को पूरी टीम ने बहुत इंज्वाय किया, इयन के नेतृत्व वाले ग्रुप का प्रदर्शन भी बुरा नहीं था लेकिन जनता के वोट से फ़ैसला हुआ, शिल्पा की टीम को विजेता घोषित किया गया, बिग ब्रदर ने विजेताओं को ट्रॉफ़ी दी और सब को पार्टी भी दी गई. नौवाँ दिन, 12 जनवरी शिल्पा शेट्टी ने क़सम खाई. अपनी माँ की, अपने प्रियजनों की. लेकिन क्या घरवालों ख़ासकर डेनियल और जेड पर कोई असर पड़ा- लाख टके का सवाल है. और इस सवाल का जवाब तो अगली बार मिलेगा जब घरवालों को नॉमिनेशन का मौक़ा मिलेगा.
लेकिन इस बीच शिल्पा की हताशा बढ़ती जा रही है. हताशा अपनी बात न समझा पाने की. इस बार कैरल को बिग ब्रदर के घर से निकाला गया और शिल्पा के कथित प्रेमी डर्क बेनेडिक्ट बच गए. और लियो तो अंडरवियर ना मिलने से इतने नाराज़ हुए कि बिग ब्रदर के घर से भाग निकले. वैसे उनके पहले डोनी भी चारदीवारी लाँघ कर भाग चुके हैं और केन रसेल ने घर छोड़ने की इच्छा जताई तो बिग ब्रदर ने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए उन्हें बाहर भेज दिया. लेकिन इस बार कैरल को घर से निकाला क्या गया- घरवालों की नज़रों पर एक बार फिर चढ़ी शिल्पा. कहीं शिल्पा से घरवाले ख़ासकर महिला प्रतियोगी चिढ़ तो नहीं रही. ये तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन कैरल के घर से निकलने के बाद जेड और डेनियल ने अपनी दोस्ती में दरार डालने का गंभीर आरोप लगाया शिल्पा शेट्टी पर. शिल्पा ने अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की. क़सम खाई. लेकिन डेनियल और जेड पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ा. थक हार कर शिल्पा एक बार फिर जर्मीन के पास पहुँची और अपनी पीड़ा बयान की. जर्मीन ने उन्हें समझाया कि अगर उनके बारे में कोई दुर्भावना रखता है, तो रखने दो. इसमें कुछ स्पष्टीकण देने की कोई आवश्यकता नहीं. शिल्पा के एक और क़रीबी इयन ने भी शिल्पा को यही सलाह दी कि उन्हें सिर्फ़ उसी रूप में रहना चाहिए, जो वे वाक़ई हैं. देखें शिल्पा इस सलाह पर कितना अमल करती हैं और दिनोंदिन ज़्यादातर घरवालों की आँख की किरकिरी बन चुकीं शिल्पा उनसे कैसे निपटती हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें शिल्पा शेट्टी ने लाहौर 'लूटा'26 मार्च, 2004 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||