BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 17 जनवरी, 2007 को 11:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
खर्राटों से तो राहत मगर...
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा को इस शो के लिए मोटी रक़म मिली है
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ब्रितानी टीवी शो 'बिग ब्रदर' में शामिल हुई हैं और लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. इस शो में उनके साथ इंग्लैंड और अमरीका की ग्यारह नामी-गिरामी हस्तियाँ भाग ले रही हैं.

शिल्पा को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टीवी कार्यक्रम निर्माताओं ने मोटी रक़म दी है.

कार्यक्रम में भाग लेने वालों माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन जैक्सन, पॉप गायक इयान वाटकिंस और फ़िल्म निर्देशक केन रसेल जैसी हस्तियाँ शामिल हैं.

'बिग ब्रदर' में शिल्पा के दिन-रात कैसे बीते, यहाँ पढ़िए. --

********************************************************

चौथा दिन, रविवार, सात जनवरी

बिग ब्रदर के घर में इन दिनों भूचाल आया हुआ है. ज़ाहिर है इस भूचाल से शिल्पा शेट्टी कैसे बची रह सकती हैं. पहले तो डोनी छत लांघ पर चले गए तो दूसरी ओर जेड के परिवार से आहत वरिष्ठ फ़िल्मकार केन रसेल ने भी घर छोड़ दिया.

जैकी के व्यवहार से आहत हैं शिल्पा

शिल्पा को केन रसेल के ख़र्राटे से तो राहत मिल गई लेकिन क्या वे केन के जाने से ख़ुश हैं शायद नहीं. क्योंकि केन ने बिग ब्रदर का घर छोड़ा जेड परिवार के व्यवहार से दुखी होकर. और शिल्पा...वे भी दुखी हैं जेड परिवार से. दुखी ही नहीं, ग़ुस्सा हैं...निराश हैं...हताश हैं.

जेड की माँ जैकी शिल्पा से उलझ गईं और ऐसी उलझीं कि दोनों में खुलेआम जंग शुरू हो गई है. बिग ब्रदर के सर्वेंट क्वार्टर में रह रहे बाक़ी के सेलिब्रिटी को क्या वाकई नौकर मान लिया जाए और उनसे ऐसे काम कराए जाए, जो अच्छे नहीं लग रहे. शिल्पा इससे दुखी थीं. लेकिन जैकी अपने अंदाज़ में इसे बिग ब्रदर का आदेश मान कर पालन कर रही हैं.

लेकिन शिल्पा ने उन्हें थोड़ी देर बातचीत के लिए क्या बुलाया, जैकी आपा खो बैठीं. फिर तो झगड़ा शिल्पा के नाम को लेकर भी शुरू हो गया. शिल्पा ने जैकी को उनका नाम सही तरीक़े से लेने को कहा अब जैकी को ये कैसे अच्छा लगता. जैकी ने भी शिल्पा को काफ़ी भला-बुरा कहा.

शिल्पा को जर्मीन का सहारा है. सो उन्होंने जर्मीन से अपना दुख बाँटा. लेकिन एक बात है केन रसेल को लेकर जहाँ जेड परिवार एक था वहीं शिल्पा को लेकर जेड और जेड की माँ जैकी में मतभेद है.

*******************************************************

तीसरा दिन, शनिवार, छह जनवरी

शिल्पा शेट्टी को बिग ब्रदर के घर में विशेष सुविधा मिली है. आठ प्रतियोगी उनकी सेवा में लगे हैं. लेकिन शिल्पा को शुरू में ये नहीं भा रहा था. वे थोड़ी दुखी भी नज़र आ रही थी.

जर्मीन के साथ रणनीति बना रही हैं शिल्पा

फिर धीरे-धीरे माहौल उन्हें अच्छा लगने लगा है. माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन जैक्सन के साथ रणनीति भी बना रही है.

रणनीति बिग ब्रदर के घर में बने रहने की. दूसरी ओर बिग ब्रदर के सर्वेंट क्वार्टर में रह रहे आठ सेलिब्रिटी में से एक बड़बोले डोनी अपनी स्थिति से इतने नाराज़ हुए कि चारदीवारी लाँघ पर बाहर चले गए और बिग ब्रदर ने उन्हें आउट कर दिया यानी अब वे घर में नहीं आ सकते.

दूसरी ओर जेड के परिवार की मेहमाननवाज़ी में दिन गुज़ार रही शिल्पा शेट्टी फ़िल्मकार केन रसेल के ख़र्राटों से अभी भी परेशान हैं.

दरअसल जिन तीन प्रतियोगियों को बिग ब्रदर के आलीशान घर में रहने का मौक़ा मिला, उनमें शिल्पा के साथ केन रसेल और जर्मीन जैक्सन हैं.

पहले केन के ख़र्राटों से सारे परेशान रहते थे अब जेड का परिवार तो परेशान है ही शिल्पा भी दुखी हैं.

शिल्पा शेट्टी'नस्लवाद नहीं'
ब्रितानी शो बिग ब्रदर ने कहा है कि शो में नस्लवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टीशिल्पा की शादी!
हज़ारों प्रशंसकों ने शिल्पा शेट्टी से पूछा है कि क्या वो शादी के लिए तैयार हैं...
उर्मिलाकराची में बॉलीवुड
इन दिनों कराची में बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी फ़िल्म सितारे जुटे हुए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>