|
जेड गुडी ने माफ़ी माँगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के टेलीविज़न शो 'बिग ब्रदर' में भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को रुलाने वाली जेड गुडी ने अपने बर्ताव के लिए भारतवासियों और शिल्पा शेट्टी से माफ़ी माँगी है. जेड गुडी ने भारत दौरे के दौरान मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पत्रकार सम्मेलन करके यह माफ़ी माँगी. ग़ौरतलब है कि शिल्पा के लिए जेड गुडी ने जिस भाषा और मिज़ाज का इस्तेमाल किया उसे नस्लभेदी कहा गया था और इस मुद्दे ने काफ़ी बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. जेड गुडी ने कहा, "मेरे बर्ताव और भाषा से जो भावनाएँ आहत हुईं, उनके लिए मुझे अफ़सोस है." प्रचार का तरीका जेड गुडी ने अपने भारत दौरे को अपनी निजी यात्रा बताया है और इन ख़बरों का खंडन किया है कि वह अपनी भारत यात्रा करके कुछ प्रचार पाना चाहती हैं. जेड गुडी ने कहा, "यह प्रचार बटोरने का स्टंट नहीं है. किसी को नहीं पता था कि मैं भारत यात्रा करने वाली हूँ. यह एक निजी यात्रा है. अगर मैं चाहती तो ब्रिटेन की कुछ पत्रिकाओं के पत्रकारों को अपने साथ भारत ला सकती थी."
उधर शिल्पा शेट्टी के प्रवक्ता और जनसंपर्क का काम देखने वाले डेल भगवागर ने कहा है, "शिल्पा शेट्टी को जेड गुडी की प्रचार यात्रा में एक मोहरा बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है." "जेड की भारत दौरा करने की मंशा ज़ाहिर हो गई है क्योंकि वह अपने एजेंट सैली एंड्रूज़ और जनसंपर्क सलाहकार जैज़ बैर्टन के साथ आई हैं. यह ज़ाहिर है कि वह मीडिया कवरेज पाने के लिए यह दौरा कर रही हैं. शिल्पा ऐसे किसी प्रचार स्टंट का हिस्सा नहीं बनेंगी." हालाँकि शिल्पा शेट्टी के प्रवक्ता ने कहा, "भारत में सहिष्णु और सांस्कृतिक लोग रहते हैं और किसी भी मेहमान का यहाँ स्वागत है. शिल्पा के दिल में किसी के लिए भी कोई अदावत या बुरी भावना नहीं है. बस वो ऐसी ही हैं. वह बिग ब्रदर की घटना से आगे निकल चुकी हैं." ये वही जैड़ बैर्टन हैं जिनके ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी. बैर्टन ने शिल्पा का मैनेजर होने का दावा किया था और उनके नाम पर और उनकी तरफ़ से अनुबंधों पर दस्तख़त भी किए थे. दो सप्ताह पहले जब शिल्पा शेट्टी ने बैर्टन के ख़िलाफ़ क़ानूनी नोटिस जारी किया था तो वह भारत से ब्रिटेन आ गए थे. चैरिटी जेड गुडी ने दिल्ली में एक पाँच सितारा होटल में पत्रकार सम्मेलन यह माफ़ी माँगी और भारत के कुछ टेलीविज़न चैनलों ने इस पत्रकार सम्मेलन का सीधा प्रसारण किया. इससे पहले जेड गुडी ने बच्चों के कल्याण के लिए काम करने वाली एक ग़ैरसरकारी संस्था का दौरा किया और कुछ चंदा भी दिया. इस मौक़े पर गुडी ने कहा, "इन बच्चों से मिलने और इनकी हालत जानने के बाद मुझे अहसास हुआ है कि मेरी समस्याएँ कितनी छोटी हैं." जेड गुडी ने कहा कि वह संस्था को इसलिए चंदा दे रही हैं क्योंकि वह दिल से इन बच्चों की मदद करना चाहती हैं. जेड गुडी का चार दिन का भारत दौरा सोमवार को शुरू हुआ था और उनके साथ कुल तीन लोग हैं जिनमें से दो एशियाई मूल के ब्रितानी हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी जीतीं28 जनवरी, 2007 | पत्रिका जेड गुडी को भारत घूमने का वीज़ा15 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका जेड गुडी की भारत दौरे की मंशा24 जनवरी, 2007 | पत्रिका नस्लवाद की बू से उड़ी परफ़्यूम की ख़ुशबू 22 जनवरी, 2007 | पत्रिका मैं नस्लवादी नहीं हूँ: जेड गुडी20 जनवरी, 2007 | पत्रिका प्रिय जेड, पधारो म्हारे देस...19 जनवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||