|
बच गईं शिल्पा, जो और क्लियो बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शिल्पा शेट्टी फिर बच गईं. बिग ब्रदर के घर से इस शुक्रवार को बाहर हुईं क्लियो और जो. वही जो, जिन्होंने जेड के साथ मिलकर शिल्पा शेट्टी की ऐसी-तैसी की थी. इस बार बिग ब्रदर के घर से पाँच लोग नामांकित हुए थे. जिनमें शिल्पा भी थीं. लेकिन लगता है विवाद के बाद शिल्पा की लोकप्रियता का ग्राफ़ और बढ़ता जा रहा है. बिग ब्रदर के घर में शिल्पा ख़ुश हैं. हँस रही हैं, बोल रही हैं और अब उन्हें भला-बुरा कहने वाला भी कोई नहीं. शिल्पा शेट्टी के प्रेम में पागल डर्क बेनेडिक्ट भी बच गए हैं. नामांकित होने के बावजूद उन्होंने अपने शिल्पा प्रेम पर टिप्पणी देनी बंद नहीं की है. वो चाहे बेडरूम हो या फिर गार्डन. शिल्पा के सामने उनके प्रेम में आहें भर रहे डर्क को देखना शिल्पा को रास आ रहा है या नहीं, ये तो शिल्पा ही जानें क्योंकि उन्होंने अपनी भावना ज़ाहिर नहीं की है. हाँ, इयन वॉटकिंस को आई लव यू कहकर उन्होंने ज़रूर दर्शकों को एक नया मसाला दे दिया. बदले में इयन वॉटकिंस ने भी उन्हें आई लव यू कहा और बिग ब्रदर के घर से बाहर निकलने के बाद अपने दोस्तों से मिलवाने की इच्छा भी ज़ाहिर कर दी. और तो और उन्होंने मुंबई जाने का भी वादा कर डाला. डायरी रूम में भी शिल्पा की परिपक्वता दिखी. उन्होंने यह कह कर अपने समर्थन का दायरा और बढ़ा लिया कि वे भारत के साथ-साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश का भी प्रतिनिधित्व कर रही हैं और इसी कारण उन्होंने इस खेल में हिस्सा भी लिया है. अब शिल्पा के समर्थक उन्हें बिग ब्रदर में कहाँ तक ले जाते हैं- ये तो आने वाला समय ही बताएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें बिग ब्रदर के प्रायोजक ने हाथ खींचे18 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा ने नस्लभेद के आरोप वापस लिए18 जनवरी, 2007 | पत्रिका भारतीय अख़बारों में छाई शिल्पा18 जनवरी, 2007 | पत्रिका मामले को तूल न दें: परिवार की अपील18 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा मामले में धमकी भरे ई-मेल मिले17 जनवरी, 2007 | पत्रिका 'भारत नस्लवाद की नीति के ख़िलाफ़'17 जनवरी, 2007 | पत्रिका ब्रितानी अख़बारों में छाईं हैं शिल्पा04 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||