BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 23 मई, 2007 को 10:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीबीसी पत्रकार को यूएन मीडिया पुरस्कार
रूपा झा
मीडिया अवॉर्ड की उपविजेता रहीं रूपा झा को दो हज़ार डॉलर मिले
बीबीसी हिंदी सेवा की पत्रकार रूपा झा को संयुक्त राष्ट्र के मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

फिलहाल बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ट्रस्ट के लिए काम कर रही रूपा झा ने रेडियो वर्ग में रनर-अप पुरस्कार हासिल किया.

रूपा झा को यह पुरस्कार पिछले वर्ष एड्स दिवस पर एक विशेष रिपोर्ट के ज़रिए भारत में एक एचआईवी पॉज़िटिव दंपति के समक्ष रोज़मर्रा आने वाली चुनौतियों को प्रभावी तरीके से सामने लाने के लिए दिया गया है.

यह रिपोर्ट बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ट्रस्ट की विशेष श्रंखला, आंगन के पार का हिस्सा थी. रूपा झा को पुरस्कार के रूप में दो हज़ार डॉलर की राशि दी जाएगी.

पुरस्कार मिलने पर खुशी जताते हुए रूपा झा ने कहा, "इस पुरस्कार का श्रेय उन तमाम महिलाओं और लोगों को जाता है जिनकी मदद से एड्स पर विशेष श्रंखला कई महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ लोगों के बीच पहुँचाई जा सकी."

इन पुरस्कारों की घोषणा कज़ाखिस्तान की राजधानी अलमाटी में मंगलवार को की गई.

सम्मान

प्रिंट वर्ग में मलेशिया की स्टार मैगज़ीन से जुड़ी चिन मुइ यून को पहला पुरस्कार मिला.

रूपा झा
रूपा झा बीबीसी हिंदी रेडियो सेवा की लोकप्रिय एंकर हैं.

उन्हें मलेशिया में लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा देने में आने वाली चुनौतियों से संबंधित रिपोर्ट के लिए सम्मानित किया गया.

रेडियो वर्ग में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के ही फेइ, वू जिया, गुआन जुआनजुआन और जिन झाओ को प्रथम पुरस्कार दिया गया.

उनकी रिपोर्ट चीन के ग्रामीण इलाके की एक ऐसी लड़की की कहानी थी, जिसे मजबूरियों के चलते स्कूल छोड़ना पड़ता है, लेकिन बाद में वह फिर से स्कूल जाने लगती है.

टेलीविजन वर्ग में प्रथम पुरस्कार चाइना सेंट्रल टीवी के ली जीजुन को मिला. उनकी रिपोर्ट में पश्चिमी चीन के बंजारा जाति के बच्चों को शिक्षित करने के प्रयासों का जिक्र है.

प्रिंट वर्ग में रनर-अप पुरस्कार बांग्लादेश के 'न्यू एज' अख़बार से जुड़े ख़्वाजा मैनुद्दीन को मिला, जबकि टेलीविजन वर्ग में यह पुरस्कार फिलीपींस के जीएमए न्यूज एंड पब्लिक अफ़ेयर्स से जुड़े होरासियो सवरिनो और इल्ला मैरी सी इवानजेलिस्ता को मिला.

प्रथम पुरस्कार के रूप में सात हज़ार डॉलर दिए जाएँगे. इन पुरस्कारों के लिए 23 देशों से 100 से भी अधिक प्रविष्टियाँ मिली थी.

अनेक बच्चों को सही खाना नहीं मिल पाता हैआँगन के पार...
आंगन के पार की इस कड़ी में चर्चा बच्चों के कुपोषण की...
आँगन के पारआँगन के पार का सफ़र
आँगन के पार की आख़िरी कड़ी में नज़र डालते हैं कार्यक्रम के सफ़र पर.
गुड़ियाआँगन के पार: भाग-4
आँगन के पार की चौथी कड़ी में चर्चा हो रही है महिला शिक्षा पर.
 रेणुका चौधरी के साथ रूपा झाआँगन के पार
आँगन के पार की दूसरी-तीसरी कड़ी में स्वशासन और बाल विवाह पर चर्चा.
रूपा झा और शांतिआंगन के पार
महिलाओं के सरोकारों पर बीबीसी ट्रस्ट और बीबीसी हिंदी की साझा पेशकश.
अचला शर्माअचला शर्मा सम्मानित
बीबीसी हिंदी सेवा की प्रमुख को लंदन में पद्मानंद साहित्य सम्मान दिया गया.
रामदत्त त्रिपाठीपत्रकारिता सम्मान
बीबीसी के रामदत्त त्रिपाठी पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>