|
आँगन के पार में महिला शिक्षा पर चर्चा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ट्रस्ट और बीबीसी हिंदी की साझा प्रस्तुति है आँगन के पार. एक कार्यक्रम जिसमें ख़ास तौर पर ग्रामीण महिलाओं के सरोकारों, उनके स्वास्थ्य, उनके सशक्तिकरण और एचआईवी-एड्स पर चर्चा होती है. आँगन के पार की चौथी कड़ी मे चर्चा महिला शिक्षा पर. यूँ तो भारतीय संविधान के अनुसार 14 साल तक के बच्चों के लिए मुफ़्त शिक्षा का प्रावधान है लेकिन क्या इस प्रावधान से शिक्षा की स्थिती कुछ बेहतर हुई है? आँकड़ों की बात करें तो भारत में केवल 40 प्रतिशत महिलाएँ साक्षर हैं. कोई आश्चर्य नहीं कि महिला शिक्षा की पायदान में सबसे निचले स्तर पर हैं. इसी विषय पर चर्चा हो रही है इस कड़ी में और ये पड़ताल की कोशिश है कि इतनी मुश्किलों के बावजूद कौन हैं जो अपनी हिम्मत पर आगे बढ रही है. चर्चा मे शामिल है 14 साल की गुड़िया जो बिहार के गया ज़िले के एक छोटे से गाँव मे रहती है और तमाम मुश्किलो के बावजूद अपनी पढाई कर रही है. पहले के कार्यक्रम | इससे जुड़ी ख़बरें एचआईवी संक्रमित जोड़ियों की शादी03 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस ख़तना से एड्स पर अंकुश13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'एड्स के प्रसार से अर्थव्यवस्था पर असर'21 जुलाई, 2006 | कारोबार एचआईवी के टीके के लिए 30 करोड़ डॉलर19 जुलाई, 2006 | विज्ञान एड्स पीड़ित माँ-बाप के कारण आत्महत्या03 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस भारत में एड्स के ख़िलाफ़ संयुक्त मुहिम23 जून, 2006 | भारत और पड़ोस संयुक्त राष्ट्र एड्स घोषणापत्र पर सवाल 02 जून, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||