BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 13 अगस्त, 2006 को 03:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ख़तना से एड्स पर अंकुश
एड्स
पिछले 25 सालों में दुनिया भर में एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या चार करोड़ से अधिक हो गई है
पहली बार एड्स का मामला 25 साल पहले सामने आया था लेकिन अब ये बीमारी इतना ख़तरनाक रूप धारण कर चुकी है कि दुनिया भर में इसके चार करोड़ से ज़्यादा मरीज़ है.

इस बीमारी की चपेट में आए अधिकतर लोग ग़रीब देशो से हैं. एड्स से निपटने के लिए शोध कार्य जारी है और इस क्षेत्र में वैज्ञानिको को थोड़ी बहुत सफलता भी हाथ लगी है लेकिन बीमारी का पूरी तरह इलाज़ करने वाली दवा अभी दूर की कौड़ी ही साबित हुई है.

कनाडा की राजधानी टोरंटो में रविवार को शुरु हो रहे सम्मेलन में दुनिया भर के 24 हज़ार प्रतिनिधि इस जानलेवा बीमारी से निपटने के तौर तरीक़ों पर ग़ौर करेंगे.

आयोजनकर्ताओं के मुताबिक सम्मेलन में एड्स से जूझ रहे लोगों तक दवाईयाँ पहुँचाने और एचआईवी संक्रमण रोकने के उपायों पर चर्चा होगी.

ख़तना

इस सम्मेलन से कुछ उत्साहित कर देने वाली ख़बरें आने की उम्मीद जताई जा रही है.

माना जा रहा है कि पुरूष अगर ख़तना कराते हैं तो इस बीमारी के संक्रमण का ख़तरा कम हो जाता है.

दक्षिण अफ़्रीका में कराए गए एक शोध से जो नतीजे सामने आए हैं उसके अनुसार ख़तना कराए जाने के बाद से एड़स संक्रमण के मामलो में 60 प्रतिशत तक की कमी आई है.

सम्मेलन से पहले जो शोध पत्र जारी किए गए हैं उसमें भी इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि बीमारी के प्रसार को रोकने में ख़तना एक असरदार तरीका हो सकता है.

अमरीकी शोधकर्ताओं का मानना है कि इस संबंध में यदि शल्य चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए तो संक्रमण के नए मामलो से निपटने में मदद मिलेगी.

इस बैठक की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से वक्ताओं की सूची में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के चेयरमैन बिल गेट्स का नाम भी शामिल किया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
एड्सःउत्तर भारत पर ध्यान ज़रूरी
07 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
दक्षिण भारत में एचआईवी में कमी
30 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
एड्स दिवस पर संयुक्त राष्ट्र की अपील
01 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>