|
'कजरी' पर आमिर ख़ान को नोटिस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी फ़िल्म 'कजरी' के नाम को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है. राजस्थान के एक फ़िल्म वितरक ने बॉलीवुड स्टार आमिर ख़ान अभिनीत फ़िल्म का नाम कजरी रखने पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि उनके पास पहले से ही 'कजरी' नाम से बनकर तैयार एक फ़िल्म का वितरण अधिकार है जो अगले महीने रिलीज़ होने वाली है. फ़िल्म वितरक नीता फ़िल्म्स की याचिका पर जोधपुर की एक अदालत ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद 'कजरी' के नाम से बन रही नई फ़िल्म के अभिनेता आमिर ख़ान को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. अदालत इस मामले में अगली सुनवाई अब एक जून को करेगी. नीता फ़िल्म्स के वकील अशोक जोशी ने बीबीसी को बताया,''उन्होंने नई फ़िल्म का नाम 'कजरी' रखने पर रोक लगाने की याचिका दायर की है. क्योंकि जय ठाकुर और हैदर काज़मी की फ़िल्म 'कजरी' अगले महीने रिलीज़ होने वाली है.'' अशोक जोशी कहते हैं,'' कजरी नाम से फ़िल्म बन चुकी है, इसलिए किसी को यह नाम इस्तेमाल करने का हक़ नहीं है.'' परिवादी नीता फ़िल्मस का कहना है कि भारतीय सेंसर बोर्ड 'कजरी' फ़िल्म को प्रमाण पत्र जारी कर चुका है. नीता फ़िल्मस ने इस फ़िल्म के वितरण का अधिकार हासिल किया है और उसे लगता है कि कजरी नाम से एक और फ़िल्म बनने से उसे नुकसान होगा. जय ठाकुर और काज़मी की पहले से तैयार हो चुकी 'कजरी' फ़िल्म भारतीय ग्रामीण समाज में औरतों की दशा को चित्रित करता है. उधर पिछले सप्ताह मुंबई में आमिर ख़ान अभिनीत नई 'कजरी' की शूटिंग का मुहूर्त किया गया. नीता फ़िल्म्स ने अपनी याचिका में एसोसिएशन ऑफ़ मोशन पिक्चर्स, नई फ़िल्म के निर्माता अलू अरविंद और निर्देशक ए आर मुरुगदास को भी पक्षकार बनाया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ना को लेकर रोमांचित हैं काजोल11 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस इतिहासकारों को 'द राइज़िंग' पर आपत्ति15 अगस्त, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस लोकार्नो में मंगल पांडे की गाथा 03 अगस्त, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 40 के हुए आमिर ख़ान, 'राइज़िंग' का इंतज़ार14 मार्च, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||