BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 मई, 2007 को 09:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'कजरी' पर आमिर ख़ान को नोटिस

आमिर ख़ान
परिवादी ने आमिर ख़ान के साथ ही फ़िल्म के निर्मात-निर्देशक की भी पक्षकार बनाया है
हिंदी फ़िल्म 'कजरी' के नाम को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है. राजस्थान के एक फ़िल्म वितरक ने बॉलीवुड स्टार आमिर ख़ान अभिनीत फ़िल्म का नाम कजरी रखने पर आपत्ति जताई है.

उनका कहना है कि उनके पास पहले से ही 'कजरी' नाम से बनकर तैयार एक फ़िल्म का वितरण अधिकार है जो अगले महीने रिलीज़ होने वाली है.

फ़िल्म वितरक नीता फ़िल्म्स की याचिका पर जोधपुर की एक अदालत ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद 'कजरी' के नाम से बन रही नई फ़िल्म के अभिनेता आमिर ख़ान को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.

अदालत इस मामले में अगली सुनवाई अब एक जून को करेगी.

नीता फ़िल्म्स के वकील अशोक जोशी ने बीबीसी को बताया,''उन्होंने नई फ़िल्म का नाम 'कजरी' रखने पर रोक लगाने की याचिका दायर की है. क्योंकि जय ठाकुर और हैदर काज़मी की फ़िल्म 'कजरी' अगले महीने रिलीज़ होने वाली है.''

अशोक जोशी कहते हैं,'' कजरी नाम से फ़िल्म बन चुकी है, इसलिए किसी को यह नाम इस्तेमाल करने का हक़ नहीं है.''

परिवादी नीता फ़िल्मस का कहना है कि भारतीय सेंसर बोर्ड 'कजरी' फ़िल्म को प्रमाण पत्र जारी कर चुका है.

नीता फ़िल्मस ने इस फ़िल्म के वितरण का अधिकार हासिल किया है और उसे लगता है कि कजरी नाम से एक और फ़िल्म बनने से उसे नुकसान होगा.

जय ठाकुर और काज़मी की पहले से तैयार हो चुकी 'कजरी' फ़िल्म भारतीय ग्रामीण समाज में औरतों की दशा को चित्रित करता है.

उधर पिछले सप्ताह मुंबई में आमिर ख़ान अभिनीत नई 'कजरी' की शूटिंग का मुहूर्त किया गया.

नीता फ़िल्म्स ने अपनी याचिका में एसोसिएशन ऑफ़ मोशन पिक्चर्स, नई फ़िल्म के निर्माता अलू अरविंद और निर्देशक ए आर मुरुगदास को भी पक्षकार बनाया है.

रंग दे बसंतीऑस्कर के लिए 'बसंती'
'रंग दे बसंती' को ऑस्कर के लिए भारत की एंट्री के रूप में भेजा जा रहा है.
आमिरआठ महीने में फ़िल्म
आमिर ने वादा किया कि उनकी फ़िल्में अब हर आठ महीने पर आएँगी.
आमिर ख़ानसबसे महंगी फ़िल्म
केतन मेहता की 'द राइज़िंग' को बनाने में लगभग एक अरब रूपए ख़र्च हुए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
फ़ना को लेकर रोमांचित हैं काजोल
11 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इतिहासकारों को 'द राइज़िंग' पर आपत्ति
15 अगस्त, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लोकार्नो में मंगल पांडे की गाथा
03 अगस्त, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
40 के हुए आमिर ख़ान, 'राइज़िंग' का इंतज़ार
14 मार्च, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>