|
बेटा बेटी चलाते हैं शाहरुख को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख़ ख़ान की दुनिया निराली है जो दोस्तों परिवार और दर्शकों के इर्द गिर्द घूमती है. बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद से एक बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी दुनिया कौन चलाता है. जानिए शाहरुख से ही " बच्चे.. मेरे बच्चे मेरी दुनिया चलाते हैं. मेरा बेटा और बच्ची. मेरी पत्नी. उन्हीं के आस पास मेरी दुनिया हैं. कोशिश करता हूं कि उनके साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय गुज़ार सकूँ. घर पर अधिक समय रहने की कोशिश करता हूं. मुझे उनके साथ रहने में खुशी होती है. मेरे कुछ दोस्त भी हैं फिल्मी दुनिया में पांच छह. जूही चावला, अजीज़ मिर्ज़ा, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर. वो जैसा कहते हैं मैं वैसा ही करता हूं. तो मेरी निजी ज़िंदगी इन्हीं लोगों से तय होती है. प्रोफ़ेशनली, आडियेंस मेरी दुनिया है. क्योंकि मैं उनके लिए काम करता हूँ. मैं वो करता हूं जो मुझे लगता है कि मेरे दर्शकों को मुझसे उम्मीद होगी. मैं उनकी अवहेलना नहीं कर सकता. मैं उनका कर्मचारी हूं वो मेरे बॉस हैं. निजी ज़िंदगी दोस्त और परिवार और बच्चों से चलती है. प्रोफ़ेशनल दुनिया दर्शकों से." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||