BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 मार्च, 2005 को 15:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुबई में रेडियो पर शाहरूख़ और रानी

दुबई टैक्सी
दुबई में टैक्सियों में रेडियो पर हिंदी फ़िल्मी गाने बजते रहते हैं
अगर आप दुबई की सड़कों पर गाड़ी चलाते हुए एफ़एम पर फ़िल्मी गाने सुन रहे हों तो शाहरूख़ ख़ान, करीना या रानी मुखर्जी जैसे सितारे गाना ख़त्म होते ही आपको आगाह करेंगे कि गाड़ी सावधानी से चलाएँ.

हिंदी सिनेमा के कई सितारों की आवाज़ अब दुबई में रेडियो पर गूँजेगी, वे लोगों को आगाह करेंगे कि वे ट्रैफ़िक के नियमों का पालन करें.

संयुक्त अरब अमीरात के अरेबियन रेडियो नेटवर्क एआरएन पर शाहरूख़ ख़ान, सलमान ख़ान, करीना कपूर और रानी मुखर्जी जैसे सितारे सड़क सुरक्षा का संदेश दे रहे हैं.

बॉलीवुड के दीवानों की काफ़ी बड़ी तादाद दुबई में भी है, इन संदेशों का प्रसारण करने वालों को उम्मीद है कि लोग उनकी बात पर ग़ौर करेंगे.

 लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश देने के लिए इन सितारों से बेहतर कोई नहीं है, हमे उम्मीद है कि लोग इनकी बात को अधिक ग़ौर से सुनेंगे
दुबई ट्रैफ़िक के डिप्टी डायरेक्टर

एफ़एम रेडियो पर लगातार हिंदी फ़िल्मी गाने बजते रहते हैं जो इन्हीं सितारों पर फ़िल्माए गए होते हैं.

दुबई ट्रैफ़िक डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर कर्नल अब्दुल्लाह अल ग़ैती कहते हैं कि "लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश देने के लिए इन सितारों से बेहतर कोई नहीं है, हमे उम्मीद है कि लोग इनकी बात को अधिक ग़ौर से सुनेंगे."

ये संदेश हिंदी और अँगरेज़ी में हैं, तीस सेकेंड के इन संदेशों को दिन में कई बार प्रसारित किया जाएगा, एआरएन दुबई में एशियाई समुदाय के बीच काफ़ी लोकप्रिय रेडियो चैनल है.

एआरएन के निदेशक साजन सिंह कहते हैं कि इन संदेशों को एक साल तक प्रसारित किया जाएगा.

साजन सिंह कहते हैं कि सितारे लगातार दुबई आते रहते हैं, इनको इस शहर से काफ़ी लगाव है, यही वजह है कि उन्होंने बिना पैसा लिए इन विज्ञापनों के लिए आवाज़ दिया है.

दुबई में काफ़ी सड़क दुर्घटनाएँ होती हैं, एक आँकड़े के अनुसार यहाँ दिल की बीमारी और स्ट्रोक के बाद सबसे अधिक मौतें सड़क हादसों में होती हैं.

संयुक्त अरब अमीरात में सड़क दुर्घटना में हर बारह घंटे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत होती है.

फ़िल्मी चित्रकुछ यादगार लम्हे
मनोरंजन की दुनिया के कुछ यादगार क्षण कैमरे की नज़र से देखें.
रानी मुखर्जीआमिर और शाहरुख़
रानी मुखर्जी का कहना है कि आमिर और शाहरुख़ उनके पसंदीदा अभिनेता हैं.
स्वदेसलगान के बाद स्वदेस
लगान की कामयाबी के बाद आशुतोष गोवारिकर लेकर आए हैं स्वदेस.
वीर ज़ारा फ़िल्म में शाहरुख़ और प्रीतिलता फिर गाएँगी
दिवंगत मदनमोहन के सुरीले संगीत को लता एक बार फिर अपनी आवाज़ देंगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>