|
'रानी-आदित्य की सगाई की ख़बर ग़लत' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यशराज फिल्म्स की प्रवक्ता ने मीडिया में चल रही अटकलों का खंडन करते हुए कहा है कि फ़िल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की सगाई की ख़बर बिल्कुल ग़लत है. पिछले कुछ दिनों से इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया था कि दोनों ने चुपके-चुपके सगाई कर डाली है. हालांकि मंगलवार के अख़बारों में ऐसी रिपोर्टें छपीं थीं कि आदित्य चोपड़ा और उनके पिता और निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा के बीच बातचीत बिल्कुल बंद है. रिपोर्टों में ये भी कहा गया था कि इस तनाव की मुख्य वजह आदित्य चोपड़ा का अपनी पत्नी पायल को तलाक़ देने की पेशकश करना है. पिछले साल भी ऐसी ख़बरें आईं थीं कि आदित्य ने अपनी पत्नी पायल से तलाक़ के लिए अर्ज़ी दायर की थी. जिसके बाद से यश चोपड़ा और उनकी पत्नी पामेला ख़ासे नाराज़ बताए गए थे. लेकिन इस तरह की ख़बरों के बीच जब बीबीसी ने यश चोपड़ा की फ़िल्म कंपनी यशराज फ़िल्म्स की प्रवक्ता से इस बारे में पूछा तो उन्होंने इस ख़बर को बेबुनियाद बताया. उनका कहना था कि पिछले दिनों मीडिया में जो ख़बरें आईं हैं उसमें कुछ भी तथ्य नहीं है और आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी की सगाई नहीं हुई है. बाज़ार गर्म
कुछ समाचारपत्रों और चैनलों ने ख़बर चला दी कि सोमवार की रात में ही आदित्य और रानी मुखर्जी की सगाई हो चुकी है. परिवार को जानने वाले लोगों का कहना है कि यश चोपड़ा और उनकी पत्नी पामेला अपनी बहू पायल के काफ़ी क़रीब हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बहू को मुंबई के खार इलाक़े में साढ़े तीन करोड़ रुपए का एक शानदार फ्लैट भी ख़रीद कर दिया है. पायल के पिता यश चोपड़ा के बेहद क़रीबी दोस्त हैं. ऐसे में अगर ये रिश्ता टूटता है तो यश और उनकी पत्नी पामेला को बहुत दुख होगा. यहाँ तक तो सच है कि आदित्य चोपड़ा और पायल के बीच तलाक़ की प्रक्रिया चल रही है लेकिन यशराज फ़िल्म्स की प्रवक्ता का कहना है कि रानी मुखर्जी से उनकी सगाई की ख़बर कोरी अफ़वाह है. |
इससे जुड़ी ख़बरें शाहरुख़ और आमिर मेरे गुरू हैं: रानी28 अगस्त, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस भंसाली की 'ब्लैक' एक भिन्न फ़िल्म03 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस ना बंटी, ना बबली, केवल बिग बी27 मई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'सफलता का मतलब एक अच्छा परिवार'05 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||