|
ना बंटी, ना बबली, केवल बिग बी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ये वर्ल्ड है न, वर्ल्ड? इसमें दो तरह के कलाकार होते हैं. एक जो कुछ ही पल में समां बाँध देते हैं. दूसरे, जिन्हें अपना जादू जमाने में थोड़ा समय लगता है. यशराज फ़िल्म्स की नई फ़िल्म 'बंटी और बबली' को देख कर आपको कुछ ऐसा ही महसूस होता है. राकेश (अभिषेक बच्चन) और विम्मी (रानी मुखर्जी) उत्तर प्रदेश के दो छोटे क़स्बों में रहते हैं. दोनो के पास बड़े-बड़े सपने हैं और इन्हें पूरा करने की ललक. क़िस्मत इन्हें आमने-सामने ला कर खड़ा कर देती है और यहीं से शुरू होती है बंटी और बबली की कहानी. दोनो मिलकर 'सफ़ाई' कारोबार शुरू करते हैं और इनका निशाना हैं समाज के धनी लोग. लेकिन फ़िल्म में जान तब आती है जब पुलिस अधिकारी दशरथ सिंह (अमिताभ बच्चन) पर्दे पर आते हैं. दशरथ सिंह को न सिर्फ़ चुटकुले सुनाने का शौक है, बल्कि अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाने का भी. उन्हें तलाश है बंटी और बबली की, और बंटी और बबली को थोड़े और पैसों की. अमिताभ अन्य फ़िल्मों के विपरीत, 'बंटी और बबली' का दूसरा हिस्सा पहले हिस्से से बेहतर और मज़ेदार है. कारण? अमिताभ बच्चन. अमिताभ बच्चन और अमिताभ बच्चन. उनके पर्दे पर आते ही अन्य कलाकारों का प्रदर्शन भी बेहतर हो जाता है.
अपने पिता के साथ अभिषेक की ये पहली फ़िल्म है, और उन्हें देखकर लगता है कि उन्हें इसे करने में मज़ा आया. निर्देशक शाद अली सहगल ने इससे पहले विवेक ओबरॉय और रानी मुखर्जी के साथ 'साथिया' बनाई थी. ये फ़िल्म मणि रतनम की तमिल फ़िल्म 'अलई पायुथ' का हिंदी रूपांतरण थी, जबकि बंटी और बबली की कहानी 'लगभग' नई है. 'लगभग' इसलिए क्योंकि कहानीकार आदित्य चोपड़ा पर शायद 1967 में बनी अँग्रेज़ी फ़िल्म 'बॉनी एंड क्लाइड' का थोड़ा असर था. लेकिन जहाँ बॉनी और क्लाइड ने हिंसा का रास्ता अपनाया, वहीं 'बंटी और बबली' ने चूना लगाने का. शाद ने लखनऊ में काफ़ी समय गुज़ारा है और कानपुर-लखनऊ-बुलंदशहर को जिस तरह उन्होंने पर्दे पर उतारा है शायद ही किसी और नए निर्देशक ने उतारा हो. फ़िल्म का उत्तर भारत में अच्छा प्रदर्शन लगभग तय है और इसकी सफलता यशराज फ़िल्म्स की सफल कड़ी को जारी रखेगी. फ़िल्म में संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है और गाने लिखे हैं गुलज़ार ने. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||