BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'शिवाजी' की दीवानगी सिर चढ़कर बोले.....

फ़िल्म शिवाजी
दो साल बाद रजनीकांत की फ़िल्म आ रही है
दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की शिवाजी शुक्रवार को रिलीज़ हो गई, हालाँकि कई दिन पहले से ही इस फ़िल्म को लेकर लोगों में ज़बरदस्त उत्साह था.

शिवाजी को भारत की सबसे बड़ी बजट वाली फ़िल्म माना जा रहा है. इस फ़िल्म को लेकर इसलिए भी ज़बरदस्त उत्साह है क्योंकि इसमें शीर्ष भूमिका में रजनीकांत हैं.

फ़िल्म तमिलनाडु के सबसे पुराने प्रोडक्शन हाउस एवीएम के बैनर तले बनी है और इसका निर्देशन किया है शंकर ने.

रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए ये फ़िल्म इसलिए भी ख़ास है क्योंकि दो साल बाद रजनीकांत किसी फ़िल्म में काम कर रहे हैं. मशहूर संगीत निर्देशक एआर रहमान ने फ़िल्म का संगीत दिया है.

फ़िल्म में शीर्ष कलाकार तो हैं ही, तकनीकी तौर पर भी फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ माना जा रहा है.

ये भी माना जा रहा है कि फ़िल्म ने बजट के मामले में भी पहले के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साथ ही इस फ़िल्म के रिकॉर्ड प्रिंट भी जारी किए गए हैं.

शिवाजी का ऑडियो अप्रैल में रिलीज़ किया गया था. पहले से ही इस फ़िल्म के 105,000 ऑडियो सीडी और 90000 कैसेट की माँग थी.

एवीएम प्रोडक्शन के सूत्रों के मुताबिक़ इस फ़िल्म के पाँच लाख ऑडियो सीडी और कैसेट सप्लाई किए गए हैं.

तमिलनाडु के अलावा मुंबई में भी इस फ़िल्म को लेकर ज़बरदस्त उत्साह है. केरल में भी फ़िल्म की 38000 सीडी बेची गई हैं. ऐसा पहली बार है कि किसी दूसरी भाषा की फ़िल्म की इतनी ऑडियो सीडी की बिक्री हुई है.

निर्देशक शंकर को दक्षिण का 'स्टीवन स्पीलबर्ग' कहा जाता है. शंकर फ़िल्म को भव्यता से फ़िल्माने के लिए जाने जाते हैं. तकनीकी रूप से तो शिवाजी को स्पाइडरमैन और हैरी पॉटर की श्रेणी में रखा जा रहा है.

एडवांस बुकिंग

शिवाजी दो महीने की देर से रिलीज़ हुई, लेकिन इस देरी के कारण फ़िल्म को लेकर लोगों का उत्साह और बढ़ा. 10 जून को चेन्नई के 18 थियेटरों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हुई. बुकिंग सात बजे सुबह से शुरू होनी थी और लोग चार बजे सुबह से ही वहाँ इकट्ठा होना शुरू हो गए थे.

शिवाजी को सबसे बड़ी बजट वाली फ़िल्म माना जा रहा है

पहले दिन ही दो सप्ताह की एडवांस बुकिंग हो गई. बुकिंग के समय इतनी भीड़ जुट गई कि लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.

चेन्नई में पॉपुलर सिनेप्लेक्स के मालिक और फ़िल्म के वितरक अबीरामी रामानाथन के मुताबिक़ अभी तक सिर्फ़ चेन्नई शहर में 1.7 करोड़ रुपए के टिकट बिक चुके हैं.

एवीएम प्रोडक्शन का कहना है कि उन्होंने तमिल में फ़िल्म के 450 प्रिंट तैयार किए हैं और तेलुगू में 300 प्रिंट, लेकिन हर दिन इसकी माँग बढ़ रही है. रजनीकांत के अनुसार फ़िल्म का थीम है ब्लैक मनी के ख़िलाफ़ जंग.

वैसे इस फ़िल्म को भारत की सबसे बड़ी बजट वाली फ़िल्म माना जा रहा है लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं बताया है. न ही ये पता चला है कि रजनीकांत ने इस फ़िल्म के लिए कितने पैसे लिए हैं.

अमृता राव और शाहिद कपूरविवाह के बाद 'बलवान'
विवाह के बाद 'बलवान' हुए शाहिद कपूर क्या पहल करने जा रहे हैं?
जैक्सन का कोटजैक्सन का सामान
माइकल जैक्सन और उनके परिवार के सदस्यों के सामानों की नीलामी की गई.
हैरी पॉटरहैरी पॉटर थीम पार्क
हैरी पॉटर की किताब और फ़िल्म के बाद एक थीम पार्क लाने की तैयारी.
बॉब वूल्मरवूल्मर पर फ़िल्म!
बॉलीवुड की पाकिस्तान के दिवगंत कोच बॉब वूल्मर पर फ़िल्म की योजना है.
इससे जुड़ी ख़बरें
ये तो बिज़नेस है........
10 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शबाना, अमिताभ और यश चोपड़ा का सम्मान
10 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
दोबारा जेल भेजी गईं पेरिस हिल्टन
09 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
डिंपलः आधे दशक का सफ़र
08 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रीमिक्सिंग से नाराज़ राहत फतेह अली
07 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अब रंगीन बनेगी देवानंद की 'हम दोनों'
08 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नस्लभेदी टिप्पणी पर बिग ब्रदर से छुट्टी
07 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>